Badaun Murder: बदायूं में दो बच्चों की निर्मम हत्या पर बीजेपी सांसद संघमित्रा मौर्य की प्रतिक्रया, जानें- क्या कहा?
Badaun Murder: बदायूं में मामूली विवाद में घर में घुसकर दो मासूम बच्चों की बाल काटने वाले उस्तरे से हत्या कर दी गई है. आरोपी जावेद और साजिद सामने ही सैलून की दुकान चलाते हैं.
Badaun Double Murder: यूपी के बदायूं में मामूली विवाद में दो सगे भाइयों की बाल काटने वाले उस्तरे से निर्मम हत्या कर दी गई और तीसरा भाई घायल हो गया. इस मामले में मुख्य आरोपी जावेद की पुलिस एनकाउंटर में मौत हो गई जबकि एक आरोपी फरार हैं. इस घटना को लेकर पूरे इलाक़े में तनाव हैं, लोगों में खासा ग़ुस्सा देखने को मिल रहा है. जिस पर अब बदायूं से बीजेपी सांसद संघमित्रा मौर्य की प्रतिक्रिया सामने आई है.
संघमित्रा मौर्य ने कहा कि "बदायूं में हुई घटना बहुत दुखद और मार्मिक हैं. ये सिर्फ उस परिवार के लिए ही नहीं बल्कि पूरे बदायूं परिवार के लिए दुखद घटना हैं. इसलिए यहां के लोग उस परिवार के साथ सड़क पर रहे भी...लेकिन, प्रशासन ने भी त्वरित रूप से कार्रवाई की और जो मुख्य आरोपी था उसका एनकाउंटर हो चुका हैं."
बीजेपी सांसद ने कही ये बात
बीजेपी सांसद ने कहा कि, प्रशासन भी पूरी तरह से तत्परता से लगा हुआ है. ताकि दूसरा आरोपी किसी तरह से भाग न जाए. प्रशासनिक तौर भी कार्रवाई त्वरित हुई है. बदायूं अब पहले वाला बदायूं नहीं रहा कि किसी भी घटना को नजरअंदाज कर सके. बदायूं अब त्वरित कार्रवाई वाला जिला है वहां के अधिकारी भी त्वरित कार्रवाई करते हैं.
आपको बता दें कि मंगलवार शाम को बदायूं जिला मुख्यालय के थाना सिविल लाइंस क्षेत्र के बाबा कॉलोनी में विनोद कुमार और पत्नी संगीता रहते हैं. घर के नीचे ही संगीता पार्लर चलाती है. उनका अक्सर सामने सैलून चलाने वाले जावेद और साजिद से विवाद रहता था, जिसके बाद दोनों आरोपियों ने घर में घुसकर संगीता के तीनों बच्चों पर उस्तरे से हमला कर दिया. जिसमें दो बच्चों की मौत हो गई.
इस घटना के इलाके में तनाव है. ग़ुस्साए लोगों ने नारेबाजी करते हुए जावेद की दुकान पर पथराव किया और तोड़फोड़ की. बवाल बढ़ता देख मोके पर बड़ी संख्या में पीएसी, पुलिस और अर्द्धसैनिक बल लगाया है. पुलिस ने बड़ी मुश्किल से लोगों को समझा बुझाकर मामला शांत किया. पुलिस दूसरे आरोपी की तलाश में जुट गई है.
Badaun Double Murder: बदायूं डबल मर्डर मामले में चश्मदीद ने बताया 'सच', किया बड़ा दावा