UP Politics: पिता स्वामी प्रसाद मौर्य से जुदा रहेंगी BJP सांसद संघमित्रा मौर्य की राहें? खुद बताई ये वजह
UP Nikay Chunav 2023: बदायूं (Badaun) से बीजेपी (BJP) सांसद संघमित्रा मौर्य (Sanghmitra Maurya) ने पिता स्वामी प्रसाद मौर्य (Swami Prasad Maurya) के साथ जाने की अटकलों पर सफाई दी है.
![UP Politics: पिता स्वामी प्रसाद मौर्य से जुदा रहेंगी BJP सांसद संघमित्रा मौर्य की राहें? खुद बताई ये वजह Badaun BJP MP Sanghamitra Maurya separated from father Swami Prasad Maurya in Samajwadi Party UP Politics: पिता स्वामी प्रसाद मौर्य से जुदा रहेंगी BJP सांसद संघमित्रा मौर्य की राहें? खुद बताई ये वजह](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/05/03/a5f4936f6ea1d42b103820eccbac8dcc1683088205603369_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
UP News: बदायूं (Badaun) से बीजेपी (BJP) सांसद संघमित्रा मौर्य (Sanghmitra Maurya) को लेकर बीते दिनों तमाम कयास लगाए गए. इसकी वजह उनके पिता और समाजवादी पार्टी (Samajwadi Party) नेता स्वामी प्रसाद मौर्य (Swami Prasad Maurya) को बताया जा रहा था. तब उन्होंने सपा नेता द्वारा रामचरितमानस पर दिए गए विवादित बयान का समर्थन किया था. लेकिन उसके जब मामले ने तूल पकड़ी तो उसके बाद कई मौकों पर उन्होंने सफाई दी.
बीजेपी छोड़ने की अटकलों और पिता स्वामी प्रसाद मौर्य के साथ जाने पर बीजेपी सांसद ने कहा, "बीजेपी जिले की सभी नगरपालिका और नगर पंचायत सीटों पर जीत हासिल करने की कोशिश रहेगी. हमें उम्मीद है कि पार्टी को यहां पर बड़ी जीत मिलेगी और सकारात्मक रिजल्ट आएगा. यहां पर अभी मतदान के लिए लगभग 10 दिन बाकी हैं. जहां थोड़ा बहुत हम ऊपर नीचे है वहां भी चार-पांच दिन बाद और मजबूत दिखाई देंगे."
क्या बोलीं बदायूं सांसद?
संघमित्रा मौर्य ने तमाम कयासों को पूरी तरह से अफवाह करार दिया. उन्होंने कहा, "मैं 2019 से बदायूं की बेटी बनकर कार्य कर रही हूं और करती रहूंगी. मैंने कभी इस तरह का बयान नहीं दिया है कि मैं पार्टी की विरोधी हूं. मैं हमेशा पार्टी के साथ थी और आगे भी पार्टी के साथ रहूंगी. अगर कोई चर्चा करता है कि मैं पार्टी विरोधी हूं तो मैं उसकी सोच को नहीं बदल सकती. हर व्यक्ति सोचने के लिए पूरी तरह स्वतंत्र है. समय उसका जवाब देगा."
उन्होंने कहा, "आज बहुत से लोगों के मुंह पर खुद उनका थप्पड़ पड़ रहा है. आने वाले समय में भी उन्हें ऐसे ही जवाब मिलता रहेगा." बता दें कि बीजेपी सांसद अभी पार्टी के निकाय चुनाव में प्रचार कर रही हैं. इस दौरान उन्होंने तमाम दावों और अटकलों पर खुलकर बात की. दरअसल, स्वामी प्रसाद मौर्य यूपी विधानसभा चुनाव से पहले सपा में शामिल हो गए थे. हालांकि उन्हें हार का सामना करना पड़ा था.
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![रुमान हाशमी, वरिष्ठ पत्रकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/e4a9eaf90f4980de05631c081223bb0f.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)