UP News: उत्तर प्रदेश की माध्यमिक शिक्षा मंत्री गुलाब देवी (Gulab Devi) ने रामचरितमानस (Ramcharitmanas Row) के एक अंश पर पाबंदी लगाने की मांग करने वाले समाजवादी पार्टी (Samajwadi Party) के विधान पार्षद स्वामी प्रसाद मौर्य (Swami Prasad Maurya) की रावण से तुलना की है.


यूपी बोर्ड परीक्षा के दौरान केन्द्रों का दौरा करने आयीं माध्यमिक शिक्षा मंत्री ने प्रेस कांफ्रेंस में स्वामी प्रसाद मौर्य द्वारा रामचरितमानस पर की गयी टिप्पणी से संबंधित एक सवाल पर उनकी तुलना रावण से कर दी. उन्होंने कहा ''रामचरितमानस को तो रावण भी नहीं मानता था.'' उन्होंने यह भी कहा ''मगर रावण के दिल में राम थे. वह स्वर्ग तो गया लेकिन उससे पहले उसकी क्या दशा हुई. रामचरितमानस मानवता के गुणों से परिपूर्ण एक धर्मग्रंथ है. यह हमारी आस्था का सवाल है. इसे नहीं मानने वालों के दिल में खोखलापन है. अपनी राजनीति चमकाने के लिये मानस की आलोचना कर रहे हैं.''


Ramcharitmanas Row: सपा ने रोली तिवारी मिश्रा और ऋचा सिंह को पार्टी से निकाला, स्वामी प्रसाद मौर्य का किया था विरोध


बीजेपी सांसद के बयान पर जवाब
यह पूछे जाने पर कि मौर्य की बेटी और बदायूं से बीजेपी सांसद संघमित्रा मौर्य भी अपने पिता का बचाव करते हुए कहती हैं कि रामचरितमानस की कुछ चौपाइयों को लेकर विवाद है और उन पर विचार होना चाहिए, माध्यमिक शिक्षा मंत्री ने कहा ''वे क्या कहती हैं, हम इस पर कोई चर्चा नहीं करना चाहते.'' गौरतलब है कि सपा नेता और विधान पार्षद स्वामी प्रसाद मौर्य ने पिछले महीने एक बयान में रामचरितमानस की चौपाई को दलितों और महिलाओं के प्रति अपमानजनक बताते हुए इस पर प्रतिबंध लगाने की मांग की थी, जिसे लेकर उनके खिलाफ संत समाज में खासी नाराजगी व्याप्त है.


गुलाब देवी ने कानपुर देहात में गत सोमवार को अतिक्रमण रोधी अभियान के दौरान एक महिला और उसकी बेटी द्वारा अपनी झोपड़ी के अंदर कथित रूप से आत्मदाह किये जाने की घटना को ''दिल कंपा देने वाली'' वारदात करार दिया है. उन्होंने कहा कि इस पर राजनीति नहीं होनी चाहिए, पीड़ित परिवार में जो बचे हैं उनके साथ सहानुभूति होना चाहिए और सरकार को उन्हें मुआवजा देना चाहिए और दोषियों पर कार्रवाई की जा रही है. बोर्ड परीक्षाओं के बारे में उन्होंने कहा कि नकल कराने वालों पर राष्ट्रीय सुरक्षा कानून के तहत कार्यवाही की जाएगी.