Badaun News: बदायूं में पुरानी रंजिश को लेकर दो पक्षों में खूनी संघर्ष, दोनों ओर से चली गोलियां, 3 की मौत, 3 घायल
Badaun News: बदायूं में दो पक्षों के बीच खाद बिखरेने को लेकर विवाद हो गया. जिसके बाद इस झगड़ा बढ़ता चला गया और नौबत दोनों पक्षों में फायरिंग तक पहुंच गई. इस झगड़े में तीन की मौत 3 घायल हो गए.
Badaun News: यूपी के बदायूं (Badaun) में खेत में खाद डालने को लेकर दो पक्षों मे विवाद हो गया. देखते ही देखते ये बवाल इतना बढ़ गया कि दोनों पक्षों में गोली चल गई. जिसमें तीन लोगों की मौत हो गई जबकि तीन लोग गंभीर रूप से घायल हो गए हैं. घटना के पीछे की वजह पुरानी रंजिश बताई जा रही है. पुलिस ने इस मामले चार लोगों को हिरासत में लिया है. जिनसे पूछताछ की जा रही है.
बदायूं के थाना जरीफनगर के भक्ता नंगला गांव में दो पक्षों के बीच खाद बिखरेने को लेकर विवाद हो गया. जिसके बाद इस झगड़ा बढ़ता चला गया और नौबत दोनों पक्षों में फायरिंग तक पहुंच गई. दोनों ओर से चली गोलियों में सतेंद्र, जय प्रकाश और रेशम पाल की मौत हो गई जबकि अमर सिंह, महिपाल और हरिओम नाम के तीन शख्स घायल हो गए. इस घटना के पीछे दोनों पक्षों में चली आ रही है एक पुरानी रंजिश भी बताई जा रही हैं.
पुरानी रंजिश की वजह से बढ़ा बवाल
खबर के मुताबिक दोनों पक्षों में पुरानी रंजिश चली आ रही थी. दो साल पहले 5 अक्टूबर 2021 को झगड़े में फैसला कराने गए जगदी नाम के बुजुर्ग की लाठियों से पीट-पीटकर हत्या कर दी गई थी. इस मामले में एक पक्ष ने चार लोगों के खिलाफ नामजद केस दर्ज कराया था, लेकिन पोस्टमार्टम में जगदीश की मौत की वजह हार्ट अटैक आई, जिसके वजह से कार्रवाई नहीं की गई. तभी से इन दोनों के बीच दुश्मनी बन गई थी.
परिजनों का कहना है कि झगड़ा पुलिस की मौजूदगी में हुआ था मगर कम पुलिस वाले होने की वजह से हत्यारे पुलिस पर भी हमलावर हो गए थे. पुलिस पर हमले की सूचना के बाद फोर्स मौके पर पहुंची. जिसके बाद पुलिस ने शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा और घायलों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया है. पुलिस ने इस मामले में चार लोगों को हिरासत में लिया है जिनसे पूछताछ की जा रही हैं. पुलिस ने केस दर्ज कर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है.
पुलिस ने बताई झगड़े की वजह
घटना के बाद से इलाके में तनाव है. जिसके बाद आला अधिकारी घटनास्थल पर पहुंचे और आसपास का जायजा लिया. एसएसपी ओपी सिंह ने कहा कि इन दोनों पक्षों में प्रधानी के चुनाव की रंजिश चली आ रही थी. दोनों पक्ष अपने खेतो में थे. एक पक्ष पानी लगा रहा था, दूसरा पक्ष खाद लगा रहा था, तभी इनमें गोलियां चलने लगीं. जिसमे 6 लोग घायल हुए. जिला अस्पताल इलाज के लिए सभी को भेजा गया जहां तीन लोगों को डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया. शेष लोगों का इलाज चल रहा है.
ये भी पढे़ं- UP Politics: एसटी हसन ने बताई सपा नेताओं के सदन में काली शेरवानी पहनने की असल वजह, जाने- क्या कहा?