Badaun Crime News: बदायूं में महिला जज की संदिग्ध मौत, पंखे से लटका मिला शव, मिला ये सुसाइड नोट
UP News: उत्तर प्रदेश के बदायूं में एक महिला न्यायाधीश ने अपने आवास पर कथित रूप से फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. जानकारी होने पर पुलिस ने दरवाजा तोड़कर शव के साथ सुसाइड नोट भी बरामद किया है.
![Badaun Crime News: बदायूं में महिला जज की संदिग्ध मौत, पंखे से लटका मिला शव, मिला ये सुसाइड नोट Badaun crime female judge jyotsana rai found dead news badaun court Badaun Crime News: बदायूं में महिला जज की संदिग्ध मौत, पंखे से लटका मिला शव, मिला ये सुसाइड नोट](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/02/04/cb54045edea6ea770492ec3afa097e1c1707027244272856_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Badaun Crime News: उत्तर प्रदेश के बदायूं में एक महिला न्यायाधीश ने अपने आवास पर कथित रूप से फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. बदायूं के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक आलोक प्रियदर्शी ने बताया कि बदायूं की जज कॉलोनी परिसर में प्रथम मंजिल पर रहने वाली दीवानी मामलों की न्यायाधीश ज्योत्सना राय ने अपने कमरे के कक्ष में पंखे से फांसी का फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली. शनिवार सुबह 10 बजे तक राय जब अदालत नहीं पहुंचीं, तो उनके साथी न्यायाधीशों ने उन्हें फोन किया, लेकिन संपर्क नहीं हो पाने पर वे उनके आवास गए और उन्होंने पाया कि राय का घर अंदर से बंद था.
इसकी सूचना पुलिस को दी गई. इसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने शयनकक्ष का दरवाजा तोड़ा तो राय का शव पंखे से लटका मिला. इससे पूर्व वह अयोध्या में न्यायिक मजिस्ट्रेट के पद पर कार्यरत थीं. मूल रूप से जनपद मऊ की रहने वाली राय बदायूं में दीवानी मामलों की न्यायाधीश के पद पर 29 अप्रैल, 2023 से तैनात थीं.
शव के साथ सुसाइड नोट भी मिला
महिला न्यायाधीश जब शनिवार को अदालत नहीं पहुंची तो उनके साथी न्यायाधीशों ने उनको फोन किया. संपर्क नहीं होने पर जब उनके आवास पर पहुंचे तो उन्होंने दरवाजा नहीं खोला. फिर उन्होंने पुलिस को सूचना दी. सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची. और घर का दरवाजा तोड़ा तो न्यायाधीश का शव पंखे से लटका मिला और उनके हाथ से लिखा सुसाइड नोट के साथ कुछ दस्तावेज भी मिले.
पुलिस मामले की जांच कर रही
बदायूं के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक आलोक प्रियदर्शी ने बताया कि राय के आवास से शव और उनके लिखे एक सुसाइड नोट सहित कुछ दस्तावेज बरामद हुए हैं, जो इस मामले की गुत्थी को सुलझाने में अहम साबित हो सकते हैं. प्रियदर्शी ने बताया कि यह मामला मानसिक तनाव का भी हो सकता है. महिला न्यायाधीश के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है, और उनके परिजनों को इस संबंध में जानकारी दे दी गई है.
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)