Badaun News: रिश्ते शर्मसार! घरेलू क्लेश में डबल मर्डर, जेठ ने गर्भवती महिला और छोटी बहन को उतारा मौत के घाट
Badaun Double Murder: घरेलू विवाद में एक जेठ इस कदर हैवान बना कि उसने छोटे भाई की गर्भवती पत्नी पर धारदार हथियार से हमले कर मार डाला. अपनी बहन को बचाने आई 10 साल की बच्ची की भी हत्या कर दी.
![Badaun News: रिश्ते शर्मसार! घरेलू क्लेश में डबल मर्डर, जेठ ने गर्भवती महिला और छोटी बहन को उतारा मौत के घाट Badaun Crime News Double Murder in Domestic Dispute Man Killed Brother Pregnant Wife Her Sister and ran away ANN Badaun News: रिश्ते शर्मसार! घरेलू क्लेश में डबल मर्डर, जेठ ने गर्भवती महिला और छोटी बहन को उतारा मौत के घाट](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/10/12/0346c79e6cee1229ce362aba757e462c1665573429980584_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Badaun Crime News: उत्तर प्रदेश के बदायूं से एक दिल दहला देने वाली वारदात की खबर आ रही है. यहां पर हैवान बने एक व्यक्ति ने बड़ी बेरहमी से अपने छोटे भाई की पत्नी को मौत के घाट उतार दिया. वहीं, महिला के बचाव में आई उसकी छोटी बहन को भी शख्स ने धारदार हथियार से वार कर मार डाला. दर्दनाक बात यह है कि मृतक महिला गर्भवती थी. बताया जा रहा है कि घरेलू विवाद के चलते आरोपी शख्स चंदेल ने छोटे भाई कमल की पत्नी लज्जावती, उसके भ्रूण और मृतका की बहन मंजू की हत्या कर दी और फिर फरार हो गया. फिलहाल, पुलिस केस दर्ज कर आरोपी जेठ और उसके साथ इस वारदात में शामिल एक और भाई भगौरी की तलाश में जुट गई है.
गर्भवती महिला और छोटी बहन की हत्या
रिश्तों को शर्मसार कर देने वाला यह मामला बदायूं के थाना जरीफनगर इलाके के गांव शेखुपुरा का है. यहां पर भाइयों के बीच चल रही लड़ाई ने पूरा परिवार खत्म कर दिया. दरअसल, आरोपी चंदेल और भाई भगौरी की लड़ाई तीसरे भाई कमल से चल रही थी. एक रात विवाद इतना बढ़ गया कि आरोपी चंदेल ने कमल की पत्नी लज्जावती (उम्र 35 साल) पर धारदार हथियार से वार कर दिया. इस बीच लज्जावती की 10 वर्षीय बहन मंजू उसे बचाने पहुंची तो आरोप जेठ ने उसे भी नहीं बख्शा और उसकी भी हत्या कर दी. इसके बाद चंदेल मौके से भाग खड़ा हुआ.
यह भी पढ़ें: Barabanki News: सरयू नदी के कहर में डूबे बाराबंकी के कई गांव, लोगों को बचाने के लिए नाव तक नहीं!
आरोपियों की तलाश में पुलिस की दो टीमें गठित
वारदात की सूचना पुलिस को दी गई, जिसके बाद तत्काल रूप से पुलिस की एक टीम घटनास्थल पर पहुंची और दोनों शवों को अपने कब्जे में ले लिया. शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजने के बाद पुलिस के उच्च अधिकारियों को मामले से अवगत कराया गया. मौके पर पहुंच कर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डॉ. ओपी सिंह ने भी घटनास्थल का मुआयना किया और फरार दोनों अभियुक्तों को पकड़ने के लिए पुलिस की दो टीमों गठित की गईं.
कठोर से कठोर कार्रवाई का आश्वासन
वहीं, इस मामले को लेकर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने बताया कि शेखुपुरा गांव में एक 35 वर्षीय महिला के जेठ ने धारदार हथियार से हमला करके महिला और उसकी छोटी बहन की हत्या कर दी. इस मामले में थाना जरीफनगर में हत्या का केस दर्ज किया गया है. साथ ही, आरोपियों की धड़पकड़ के लिए पुलिस की टीमें लगा दी गई हैं. जल्द ही ही दोनों आरोपी जेठों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा और नियमों के अनुसार कठोर से कठोर कानूनी कार्रवाई की जाएगी.
यह भी पढ़ें: UP Politics: क्या ओम प्रकाश राजभर के लिए बीजेपी फिर से खोलेगी रास्ता? जानिए- दिनेश शर्मा ने क्या कहा
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)