UP News: नीम-हकीमों के सहारे बदायूं जिला अस्पताल? झाड़-फूंक से हो रहा मरीजों का इलाज
Badaun News: इस पूरे मामले पर जिला अस्पताल के सीएमएस डॉ कप्तान सिंह का कहना है कि यह चीज गलत है यह प्रकरण मेरे संज्ञान में अभी-अभी आया है. जिन कर्मचारियों की वजह से ऐसा हुआ है उन पर कार्रवाई की जाएगी.
Badaun Hospital: बदायूं के जिला अस्पताल में दवा के साथ साथ नीम हकीम भी मरीजों को दुआ देने वार्डों में चले आते हैं. बेरोकटोक वार्डो में जाकर मरीजों की नीम हकीम झाड़-फूंक भी करते हैं. शाम के समय रोज नीम हकीम दुआ देने के साथ मरीजों के परिजनों से बदले में पैसे भी बसूलते है, अस्पताल प्रशासन की नाक के नीचे नीम हकीमों का चल खेल रहा है. अस्पताल कर्मचारियों द्वारा कुर्सियों पर बैठकर सारा माजरा देखा जाता है, अस्पताल प्रशासन को इस बारे में कुछ भी पता नहीं है.
बता दें कि बदायूं के जिला अस्पताल में आज कल वार्डों में घूमते एक शख्स को देखा जा सकता है, जो वार्ड में भर्ती मरीजों के बेड पर जा कर झाड़-फूंक करता है. यह व्यक्ति उन वार्डों में भी बेरोकटोक जाता है जहां महिला और बच्चे भी भर्ती होते हैं. लोगों का कहना है कि अस्पताल डॉक्टरों के सहारे ना चलकर बल्कि नीम-हकीमो के सहारे चल रहा है. जिला अस्पताल के वार्डो में शाम के समय नीम हकीमों का कब्जा रहता है. जिला अस्पताल के प्रशासन की हिम्मत नहीं की नीम-हकीमों को बाहर निकाल सकें. अगर नीम-हकीमों के सहारे ही अस्पताल चलाना था तो फिर डॉक्टर नर्स वार्डबॉय आया सफाई कर्मचारी क्यों रखे गए.
वहीं यह मामला सीएमएस कप्तान सिंह के संज्ञान में भी आ चुका है लेकिन उन्होंने कोई भी ठोस कदम नहीं उठाया है. पूरा अस्पताल नीम हकीमों के सहारे छोड़ दिया है. आपको बताते चलें कि जिला अस्पताल का कोई भी कर्मचारी नीम हकीमों से कुछ भी कहने की हिम्मत नहीं रखता है. जिला अस्पताल में भर्ती मरीज और उनके तीमारदार भी इन नीम हकीमो से परेशान रहते हैं क्योंकि नीम हकीम दुआ देने के साथ बसूली भी करते हैं. इस पूरे मामले पर जिला अस्पताल के सीएमएस डॉ कप्तान सिंह का कहना है कि यह चीज गलत है यह प्रकरण मेरे संज्ञान में अभी-अभी आया है. इसको मैं रुकवाऊंगा और जिन कर्मचारियों की वजह से ऐसा चल रहा है उन पर कार्रवाई भी की जाएगी.
UP News: गोरखपुर में सीएम योगी आदित्यनाथ बोले- '2014 के बाद का भारत सीना तान के चलता है'