Badaun Double Murder Live: जावेद को पुलिस ले गई उझानी थाना, इस अफसर को मिली पूछताछ की जिम्मेदारी
Badaun Double Murder News Live: बदायूं में आयुष और आहान की कुल्हाड़ी से मार कर हत्या कर दी गई. अब इस मामले में सियासत तेज हो गई है
LIVE
![Badaun Double Murder Live: जावेद को पुलिस ले गई उझानी थाना, इस अफसर को मिली पूछताछ की जिम्मेदारी Badaun Double Murder Live: जावेद को पुलिस ले गई उझानी थाना, इस अफसर को मिली पूछताछ की जिम्मेदारी](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/03/20/f26e9e7e70e5d9e50eccd924075b9f971710916540897369_original.jpg)
Background
Badaun Double Murder News Live: उत्तर प्रदेश स्थित बदायूं में थाना सिविल लाइंस क्षेत्र के बाबा कॉलोनी में दो सगे भाइयों की कुल्हाड़ी से काटकर निर्मम हत्या कर दी गई. इस हमले में तीसरा भाई गंभीर रूप से घायल हो गया. पुलिस ने इसकी जानकारी दी. इस बीच पुलिस ने घटना के आरोपी को एक मुठभेड़ में मार गिराया है. आरोपियों में से एक साजिद का पुलिस ने एनकाउंटर कर दिया वहीं एक आरोपी जावेद फरार है. अभी इस मामले में आगे की जांच जारी है.
सिविल लाइंस थाना क्षेत्र की बाबा कॉलोनी में नाई की दुकान चलाने वाले एक व्यक्ति ने घर में घुसकर आयुष, युवराज और आहान उर्फ हनी पर कुल्हाड़ी से हमला किया जिसमें आयुष और आहान उर्फ हनी की मौत हो गयी जबकि गंभीर रूप से घायल अवस्था में युवराज को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है. बरेली परिक्षेत्र के पुलिस महानिरीक्षक (आईजी) डॉक्टर राकेश सिंह ने बताया कि घटना के कुछ घंटों बाद साजिद (22) नाम के एक आरोपी को पुलिस ने मुठभेड़ में मार गिराया.
डबल मर्डर केस में SSP बदायूं आलोक प्रियदर्शी ने कहा, "कानून-व्यवस्था बिल्कुल सामान्य है. शहर में कोई दिक्कत नहीं है. जनपद में हर जगह स्थिति सामान्य है. हम सोशल मीडिया पर नजर बनाए हुए हैं. आरोपी साजिद अपना नाई का खोखा पीड़ित परिवार के घर के समाने रखता था. उसके घर में आना-जाना भी था. कल शाम 7:30 बजे वे घर के अंदर गया और छत पर दोनों बच्चे खेल रहे थे उन पर हमला किया और दोनों बच्चों की हत्या कर दी. वे जब जाने लगा तो भीड़ ने पकड़ने की कोशिश की लेकिन वे भीड़ से निकल कर भाग गया. पुलिस को सूचना मिलते ही पुलिस ने मौके पर पहुंच कर स्थिति को संभाला. पुलिस ने घेराबंदी कर उसे पकड़ने की कोशिश की तो उसने पुलिस पर फायर किया. जवाबी फायरिंग में उसकी मृत्यु हो गई."
जावेद को लेकर उझानी थाना पहुंची पुलिस
आरोपी जावेद को बदायूं पुलिस लेकर उझानी थाना में पहुंची है उझानी थाने में पुलिस की टीम पूछताछ कर रही है. मीडिया को थाने से बाहर रखा गया है बच्चों की हत्या कांड मामले में गैजेटेड ऑफीसर पूछताछ में जुटे हुए हैं और हत्याकांड की काली जोड़ने का प्रयास कर रहे हैं.
आयुष और आहान के पिता ने किया ये दावा
बदायूं में मारे गए लड़कों के पिता ने कहा कि , "हम चाहते हैं कि उसे (जावेद) पकड़ा जाए और उससे गहन पूछताछ की जाए. उससे किसी ने ऐसा करवाया है. हम सरकार से अनुरोध करते हैं कि उसे पकड़ा जाए और फिर उससे पूछताछ की जाए."
SSP ने दी ये जानकारी
दोहरे हत्याकांड मामले में एसएसपी बदांयू आलोक प्रियदर्शी ने कहा, ''मामले में फरार चल रहे दूसरे आरोपी को पकड़ने के लिए पांच टीमें गठित की गई हैं. उसकी गिरफ्तारी पर 25,000 रुपये का इनाम रखा गया है. पोस्टमार्टम रिपोर्ट से पता चला है कि बच्चों के उसके शरीर पर घाव है. घाव के निशान हत्या के हथियार के आकार से मिलते जुलते हैं. छोटे लड़के की गर्दन और चेहरे पर दो चोटें थीं. पोस्टमार्टम रिपोर्ट में मौत का कारण सदमा और रक्तस्राव बताया गया. आगे की जांच जारी है.
जावेद ने गिरफ्तारी से पहले किया ये दावा
बदायूं डबल मर्डर केस में दूसरे अभियुक्त जावेद को पुलिस ने कल रात बरेली(उत्तर प्रदेश) से गिरफ्तार कर लिया.
पुलिस के पास मौजूद एक वीडियो में उसे यह कहते हुए सुना जा सकता है, "...मैं सीधे दिल्ली भाग गया था और मैं खुद को सरेंडर करने बरेली आया हूं... मेरे भाई ने क्या किया, इसके बारे में मुझे लोगों से फोन आए हैं..."
आयुष-आहान की मांग ने कर दी बड़ी मांग
बदायूं के लड़कों की मां ने कहा कि "साजिद मेरे घर आया और मुझसे 5000 रुपये मांगे. जब मैंने उसे पैसे दे दिए, तो वह ऊपर चला गया जहां मेरे बेटे खेल रहे थे. फिर, उसने मेरे बेटों को बेरहमी से मार डाला. मुझे न्याय चाहिए .पूछताछ हमारे सामने होनी चाहिए.''
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)