Badaun Double Murder Live: जावेद को पुलिस ले गई उझानी थाना, इस अफसर को मिली पूछताछ की जिम्मेदारी

Badaun Double Murder News Live: बदायूं में आयुष और आहान की कुल्हाड़ी से मार कर हत्या कर दी गई. अब इस मामले में सियासत तेज हो गई है

एबीपी लाइव Last Updated: 21 Mar 2024 01:51 PM
जावेद को लेकर उझानी थाना पहुंची पुलिस

आरोपी जावेद को बदायूं पुलिस लेकर उझानी थाना में पहुंची है उझानी थाने में पुलिस की टीम पूछताछ कर रही है. मीडिया को थाने से बाहर रखा गया है बच्चों की हत्या कांड मामले में गैजेटेड ऑफीसर पूछताछ में जुटे हुए हैं और हत्याकांड की काली जोड़ने का प्रयास कर रहे हैं.

आयुष और आहान के पिता ने किया ये दावा

बदायूं में मारे गए लड़कों के पिता ने कहा कि , "हम चाहते हैं कि उसे (जावेद) पकड़ा जाए और उससे गहन पूछताछ की जाए. उससे किसी ने ऐसा करवाया है. हम सरकार से अनुरोध करते हैं कि उसे पकड़ा जाए और फिर उससे पूछताछ की जाए."

SSP ने दी ये जानकारी

दोहरे हत्याकांड मामले में एसएसपी बदांयू आलोक प्रियदर्शी ने कहा, ''मामले में फरार चल रहे दूसरे आरोपी को पकड़ने के लिए पांच टीमें गठित की गई हैं. उसकी गिरफ्तारी पर 25,000 रुपये का इनाम रखा गया है. पोस्टमार्टम रिपोर्ट से पता चला है कि बच्चों के उसके शरीर पर घाव है. घाव के निशान हत्या के हथियार के आकार से मिलते जुलते हैं. छोटे लड़के की गर्दन और चेहरे पर दो चोटें थीं. पोस्टमार्टम रिपोर्ट में मौत का कारण सदमा और रक्तस्राव बताया गया. आगे की जांच जारी है.

जावेद ने गिरफ्तारी से पहले किया ये दावा

बदायूं डबल मर्डर केस में दूसरे अभियुक्त जावेद को पुलिस ने कल रात बरेली(उत्तर प्रदेश) से गिरफ्तार कर लिया.


पुलिस के पास मौजूद एक वीडियो में उसे यह कहते हुए सुना जा सकता है, "...मैं सीधे दिल्ली भाग गया था और मैं खुद को सरेंडर करने बरेली आया हूं... मेरे भाई ने क्या किया, इसके बारे में मुझे लोगों से फोन आए हैं..."

आयुष-आहान की मांग ने कर दी बड़ी मांग

बदायूं के लड़कों की मां ने कहा कि "साजिद मेरे घर आया और मुझसे 5000 रुपये मांगे. जब मैंने उसे पैसे दे दिए, तो वह ऊपर चला गया जहां मेरे बेटे खेल रहे थे. फिर, उसने मेरे बेटों को बेरहमी से मार डाला. मुझे न्याय चाहिए .पूछताछ हमारे सामने होनी चाहिए.''

साजिद को पुलिस की तीन गोलियां लगीं

मुठभेड़ में ढेर हुए साजिद को पुलिस की तीन गोलियां लगी थीं. साजिद को सीने में दो  और एक गोली पेट में लगी थी.

साजिद के पिता समेत दो लोगों हिरासत

साजिद के फरार भाई जावेद की गिरफ्तारी पर 25 हजार रुपये का इनाम घोषित किया गया है. वहीं तनाव के मद्देनजर दूसरे दिन भी शहर में फोर्स तैनात रहा.  इसके अलावा साजिद के पिता समेत दो लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है.

एनकाउंटर के जांच के आदेश

आरोपी साजिद के मुठभेड़ में मारे जाने की मजिस्ट्रेटी जांच के आदेश दिए गए हैं. डीएम मनोज कुमार ने सिटी मजिस्ट्रेट अरुण कुमार को जांच सौंपते हुए 15 दिन में रिपोर्ट तलब की है. साथ ही शासन को पूरे घटनाक्रम की रिपोर्ट भेज दी है. 

साजिद ने चाकू से कुल 23 वार किए

बाबा कॉलोनी में दो भाइयों आयुष (13) और अहान (6) की हत्या नृशंसता से की गई थी. बुधवार को पोस्टमार्टम रिपोर्ट से पता चला कि आयुष और अहान को मारने के लिए साजिद ने चाकू से कुल 23 वार किए थे. आयुष के शरीर पर 14 और अहान के जिस्म पर 9 घाव मिले.

धर्मेंद्र यादव ने उठाए सवाल

बदायूं दोहरे हत्याकांड पर समाजवादी पार्टी के नेता धर्मेंद्र यादव ने कहा कि, "यह एक दुखद घटना है. कानून-व्यवस्था के मामले में यह बीजेपी सरकार की पूरी विफलता है. इन सबके लिए सरकार जिम्मेदार है."

मायावती ने दी प्रतिक्रिया

बसपा सुप्रीमो मायावती ने सोशल मीडिया साइट एक्स पर लिखा- बदायूं में दो भाइयों की निर्मम की गयी हत्या की घटना अति-दुःखद व अति-निन्दनीय। दोषियों के खिलाफ सख़्त कानूनी कार्रवाई ज़रूरी ताकि ख़ासकर चुनाव के समय में कानून-व्यवस्था का माहौल ना बिगड़े तथा ना ही इसकी आड़ में राजनीति हो।

Badaun Double Murder Live: आरोपी साजिद को सुपुर्द-ए-खाक, दोनों बच्चों का हुआ दाह संस्कार

बदायूं हत्याकांड के बाद बुधवार को दोनों बच्चों का पोस्टमार्टम हुआ और उसके बाद उनका दाह संस्कार किया गया. जबकि आरोपी साजिद को भी सुपुर्द-ए-खाक किया गया. पुलिस मुठभेड़ के दौरान उसके सीने में तीन गोलियां लगी थीं. 

Badaun Double Murder Live: आरोपी के एनकाउंटर को पीड़ित के मां ने सही बताया

उत्तर प्रदेश के बदायूं जिले में दो मासूम भाइयों के हत्यारों की मां नाजरीन अपने बेटे साजिद के एनकाउंटर को लेकर कहा कि जैसा गलत किया, उसका अंजाम सही हुआ. साजिद और जावेद की मां नाजरीन ने पत्रकारों से बताया कि वह दोनों बच्चों की मौत से दुखी हैं.

Badaun Double Murder Live: दोनों हत्यारों को पुलिस अपने साथ ले गई थी. फिर एक का इनकाउंटर कैसे हुआ

सपा का आरोप- बदायूं कांड में मृतक बच्चों की दादी कह रही हैं कि दोनों हत्यारों को पुलिस अपने साथ ले गई थी. फिर एक का इनकाउंटर कैसे हुआ और दूसरा फरार कैसे हुआ? चुनाव सर पर है और भाजपा एवं भाजपाई आईटी सेल हिंदू मुसलमान का एंगल खोजकर नैरेटिव बना रही और सियासी फायदा उठा रही.

Badaun Double Murder Live: फरार आरोपी जावेद पर 25 हजार रुपए का इनाम घोषित

बदायूं के डबल मर्डर केस में पुलिस ने ताबड़तोड़ एक्शन शुरू कर दिया है. बदायूं पुलिस ने फरार आरोपी जावेद पर 25 हजार रुपए का इनाम घोषित किया. गौरतलब है कि बदायूं के सिविल लाइन थाना क्षेत्र के बाबा कॉलोनी में हुए दो मासूम बच्चों के मर्डर में जावेद आरोपी है.

Badaun Double Murder Live: फरार आरोपी पर इनाम घोषित

 डबल मर्डर के आरोपी जावेद पर 25 हजार का इनाम घोषित किया गया है. बदायूं पुलिस ने फरार आरोपी पर इनाम घोषित किया. बदायूं के सिविल लाइन थाना क्षेत्र के बाबा कॉलोनी में हुए दो मासूम बच्चों के मर्डर का जावेद आरोपी है.

Badaun Double Murder Live: एनकाउंटर की जांच के आदेश

बदायूं में दो मासूमों की हत्या का मामला में डीएम ने एनकाउंटर की घटना की मजिस्ट्रेटियल जांच के आदेश दिए हैं. डीएम ने घटना की जांच सिटी मजिस्ट्रेट को सौंपी है. डीएम ने सिटी मजिस्ट्रेट से जांच कर 15 दिन में रिपोर्ट मांगी.

घटना के वक्त घर पर कौन था मौजूद?

घर पर पत्नी संगीता के अलावा उनकी मां मौजूद थीं. पुलिस ने यह स्पष्ट नहीं किया है कि जावेद कहां है. पुलिस ने भी घटना के पीछे के मकसद की पुष्टि नहीं की है. पुलिस ने एफआईआर में जावेद और साजिद दोनों पर हत्या (आईपीसी धारा 302 आईपीसी के तहत) का मामला दर्ज किया है. मामला अलग-अलग समुदाय के लोगों से जुड़ा मानते हुए इलाके में भारी पुलिस बल तैनात कर दिया गया है.

विनोद की शिकायत पर दर्ज एफआईआर

विनोद की शिकायत पर दर्ज एफआईआर में लिखा है, मेरी पत्नी को देखकर आरोपियों ने कहा, 'मैंने आज अपना काम कर लिया है' और मौके से भागने की कोशिश की. आरोपियों ने ऊपर पानी लेने गए तीसरे बेटे युवराज पर भी हमला कर दिया. युवराज अस्पताल में भर्ती हैं और उनकी हालत स्थिर बताई जा रही है. मृतक के पिता प्राइवेट ठेकेदार हैं, घटना के समय वे जिले से बाहर थे.

कुछ ही देर बाद जावेद भी छत पर पहुंच गया और...

एफआईआर में कहा गया है, कुछ ही देर बाद जावेद भी छत पर पहुंच गया और उन्होंने मेरे दोनों बेटों 12 साल के आयुष और 8 साल के अहान उर्फ हनी को छत पर बुलाया. आरोपी ने नाबालिगों पर धारदार चाकू से हमला कर दिया. दोनों लड़कों की मां जब नीचे आईं तो देखा कि आरोपियों के कपड़े खून से भीगे हुए थे. जब मेरी पत्नी पैसे लेकर बाहर आई तो उसने देखा कि साजिद और जावेद चाकू लेकर नीचे आ रहे हैं.

कांग्रेस ने मांगा मुख्यमंत्री का इस्तीफा

बदायूं हत्याकांड पर प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष अजय राय ने कहा कि 'उत्तर प्रदेश में पूरी तरह से जंगलराज है.केंद्रीय मंत्री अजय मिश्रा टेनी के बेटे ने प्रदर्शनकारी किसानों पर कार चढ़ा दी थी, उस मंत्री को फिर से. लखीमपुर से टिकट..मैंने पहले कहा था कि उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री को इस्तीफा दे देना चाहिए.''

अखिलेश ने उठाए सवाल

बदायूं में दो बच्चों की हत्या के मामले में समाजवादी पार्टी के नेता और उत्तर प्रदेश के पूर्व सीएम अखिलेश यादव ने प्रतिक्रिया दी है. उन्होंने कहा है कि यह घटना पुलिस-प्रशासन की नाकामी है. अखिलेश ने आरोप लगाया कि भारतीय जनता पार्टी हर घटना का लाभ लेना चाहती है.

बीजेपी हमेशा चुनाव के समय हिंसा कराती है- रामगोपाल

बदायूं डबल मर्डर केस पर समाजवादी पार्टी के सांसद राम गोपाल यादव ने कहा कि ''बीजेपी हमेशा चुनाव के समय हिंसा कराती है.''

बदायूं पर कांग्रेस ने दी पहली प्रतिक्रिया

बदायूं डबल मर्डर केस पर कांग्रेस सांसद प्रमोद तिवारी ने कहा कि, 'मैं बेहद दुखी हूं. मेरे पास इस घटना की निंदा करने के लिए पर्याप्त शब्द नहीं हैं. मैं एक बात कहना चाहता हूं कि दोषियों और उनका समर्थन करने वालों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जानी चाहिए.'

दानिश आज़ाद अंसारी ने कहा - यह एक दुखद घटना

बदायूँ दोहरे हत्याकांड पर उत्तर प्रदेश के मंत्री दानिश आज़ाद अंसारी ने कहा कि "यह एक दुखद घटना है. कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए जानी जाने वाली योगी सरकार ने मामले में तत्काल कार्रवाई की."

साजिद के पिता और चाचा हिरासत में

पुलिस ने आरोपी साजिद के पिता और चाचा को पूछताछ के लिए हिरासत में लिया है.  बता दें इस घटना के दौरान मां संगीता पार्लर में थीं. चीख-पुकार मचने के बाद लोग ऊपर पहुंचे. इतने में आरोपी घटना को अंजाम देने के बाद फरार हो गए. घटना के बाद इलाके में तनाव फैल गया है. पड़ोसियों ने बताया कि दो बालकों की हत्या पर विनोद के घर में चीख-पुकार मची तो वहां पहुंचे. जावेद दरवाजे के पास ही खड़ा रहा, फोन काॅल पर आई पुलिस उसे मंडी चौकी ले गई. क्षेत्र के दर्जनों लोगों की भीड़ एकत्र हो गई. इसके बाद नारेबाजी और जावेद की दुकान पर पथराव होने लगा. तोड़फोड़ की गई. कुछ दूरी पर दुकान फूंक दी गई.

तीसरा बेटा पीयूष मामूली रूप से घायल

बदायूं के बाबा कॉलोनी में विनोद कुमार और उनकी पत्‍नी संगीता रहती हैं. संगीता का अपने घर के नीचे ही पार्लर है. वह अपने तीन बच्चों के साथ घर पर अकेली थीं. वहीं, जावेद और साजिद सामने सैलून चलाते हैं. इन दोनों का विनोद के परिवार से अक्सर झगड़ा होता रहता था. आस-पास के लोगों ने बताया कि मंगलवार शाम के समय साजिद और जावेद विनोद के घर पर पहुंचे और सीधे दूसरी मंजिल पर जाकर विनोद के तीनों बेटों पर उस्तरे से हमला कर दिया. इसमें विनोद के दो बच्चों की मौत हो गई. वहीं, तीसरा बेटा पीयूष मामूली रूप से घायल हो गया है. उसे इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

साजिद की मां बोली ठीक हुआ एनकाउंटर

बदायूं में 2 बच्चों की निर्मम हत्या का मामला, हत्यारे बेटे साजिद के एनकाउंटर पर उसकी मां ने कहा कि हत्यारे का एनकाउंटर कर सही इंसाफ हुआ. बेटे ने जैसा किया उसे उसका फल मिला. हत्या के मामले में हुआ था साजिद का एनकाउंटर. डबल मर्डर का एक आरोपी जावेद चल रहा फरार. सिविल लाइन थाना क्षेत्र के बाबा कॉलोनी का मामला.

सपा ने लगाए ये आरोप

सपा के सोशल मीडिया सेल के अकाउंट से पोस्ट किया गया- भाजपा यूपी में  दंगा फसाद सांप्रदायिक तनाव खड़ा करके चुनाव जीतना चाहती है और इसी कारण से ऐसी घटनाओं को खुद अंजाम दिलवा रही और जिलों में सांप्रदायिक तनाव पैदा करवा रही जिसका परिणाम बदायूं की आज की घटना है. भाजपा जब जनता के असल मुद्दों से हार चुकी है तो धार्मिक विवाद ,धार्मिक लड़ाई  ही भाजपा का आखिरी हथियार बची है. भाजपा के इशारे पर ही कई गुंडे बदमाश खुले घूम रहे और भाजपा के इशारे पर ही ऐसी वारदातें कर रहे जिसके कारण समाज में लड़ाई झगड़ा बढ़ रहा.

सपा पर गरजे गिरिराज सिंह

केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने अखिलेश यादव और समाजवादी पार्टी पर पलटवार किया है. गिरिराज सिंह ने कहा कि अब अखिलेश यादव और समाजवादी पार्टी समझ रहे हैं कि उनका जनाधार खिसक रहा है इसलिए अनाप-शनाप बयानबाजी कर रहे हैं. उत्तर प्रदेश में योगी आदित्यनाथ की सरकार ने कभी किसी के साथ भेदभाव नहीं किया. योगी आदित्यनाथ की सरकार में जितनी तरजीह हिंदुओं को मिली उतनी ही मुसलमानों को भी मिली है. गिरिराज सिंह ने बेगूसराय में मंगलवार को बयान दिया है.

घटना के कारणों की जानकारी नहीं मिल पाई

जिलाधिकारी मनोज कुमार ने बताया कि थाना सिविल लाइंस के बाबा कॉलोनी में आज एक व्यक्ति ने घर में घुसकर तीन सगे भाइयों पर हमला कर दिया, जिसमें दो बच्चों की मौत हो गयी, जबकि एक बच्चा घायल है. उन्होंने बताया कि घटना के कारणों की जानकारी नहीं मिल पा रही है. फिलहाल दोनों मृत बच्चों के शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है और घायल बच्चे को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

मृतक बच्चों के घर के बाहर भारी पुलिस तैनात

डबल मर्डर मामले में मृतक बच्चों के घर के बाहर भारी पुलिस तैनात है. मंडी समिति चौकी के पास बाबा कॉलोनी में कल दो बच्चों की हत्या कर दी गई। पुलिस की जवाबी फायरिंग में आरोपी मारा गया.

बदायूं हत्याकांड के FIR में किया गया ये दावा

बदायूं डबल मर्डर केस में मृतक के पिता की शिकायत पर पुलिस ने आरोपी साजिद और उसके भाई जावेद के खिलाफ FIR दर्ज़ की है. FIR में लिखा गया, "आरोपी साजिद ने मेरी पत्नी से कहा कि उसे पैसे चाहिए क्योंकि उसकी पत्नी बच्चे को जन्म देने वाली है. जब वह पैसे लेने के लिए अंदर गई, तो उसने कहा कि वह अस्वस्थ महसूस कर रहा है और छत पर टहलने जाना चाहता है और मेरे बेटों (मृतक) को अपने साथ ले गया. उसने अपने भाई जावेद को भी छत पर बुला लिया. जब मेरी पत्नी लौटी तो उसने साजिद और जावेद को हाथों में चाकू लिए देखा. साजिद ने मेरे जीवित बेटे पर भी हमला करने की कोशिश की और उसे चोटें आईं. दोनों भाग रहे थे और साजिद ने मेरी पत्नी से कहा कि आज उसने अपना काम पूरा कर लिया है."

भीड़ को संभालने की कोशिश

पुलिस के अनुसार थाना सिविल लाइंस के मंडी पुलिस चौकी से चंद कदम दूर यह घटना घटित हुई है। इस घटना के बाद परिजनों और ग्रामीणों ने जमकर हंगामा किया और बाइक में तोड़फोड़ की, और दुकानें भी तोड़ी गईं. एसएसपी समेत पुलिस बल मौके पर मौजूद है और भीड़ को संभालने की कोशिश की जा रही है.

केशव प्रसाद मौर्य ने सपा पर उठाए सवाल

बदायूं हत्याकांड में समाजावदी पार्टी ने आरोप लगाया कि भारतीय जनता पार्टी राज्य का माहौल बिगाड़ रही है. अब उस पर डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने प्रतिक्रिया दी. उन्होंने कहा कि सपा में नैतिकता नाम की कोई चीज़ बची है तो बदायूँ मामले में राजनीति न करे, वैसे सपा और अपराधियों का संबंध यूपी का बच्चा बच्चा जानता है! यह बहुत पीड़ादायक जघन्य अपराध है,दो अबोध बच्चों की निर्मम हत्या की गई है,पुलिस कार्रवाई कर रही है, लोगों से शांति और धैर्य बनाए रखने की अपील!

बैकग्राउंड

Badaun Double Murder News Live: उत्तर प्रदेश स्थित बदायूं में थाना सिविल लाइंस क्षेत्र के बाबा कॉलोनी में दो सगे भाइयों की कुल्हाड़ी से काटकर निर्मम हत्या कर दी गई. इस हमले में तीसरा भाई गंभीर रूप से घायल हो गया. पुलिस ने इसकी जानकारी दी. इस बीच पुलिस ने घटना के आरोपी को एक मुठभेड़ में मार गिराया है. आरोपियों में से एक साजिद का पुलिस ने एनकाउंटर कर दिया वहीं एक आरोपी जावेद फरार है. अभी इस मामले में आगे की जांच जारी है.


सिविल लाइंस थाना क्षेत्र की बाबा कॉलोनी में नाई की दुकान चलाने वाले एक व्यक्ति ने घर में घुसकर आयुष, युवराज और आहान उर्फ हनी पर कुल्हाड़ी से हमला किया जिसमें आयुष  और आहान उर्फ हनी की मौत हो गयी जबकि गंभीर रूप से घायल अवस्था में युवराज को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है. बरेली परिक्षेत्र के पुलिस महानिरीक्षक (आईजी) डॉक्टर राकेश सिंह ने बताया कि घटना के कुछ घंटों बाद साजिद (22) नाम के एक आरोपी को पुलिस ने मुठभेड़ में मार गिराया.


डबल मर्डर केस में SSP बदायूं आलोक प्रियदर्शी ने कहा, "कानून-व्यवस्था बिल्कुल सामान्य है. शहर में कोई दिक्कत नहीं है. जनपद में हर जगह स्थिति सामान्य है. हम सोशल मीडिया पर नजर बनाए हुए हैं. आरोपी साजिद अपना नाई का खोखा पीड़ित परिवार के घर के समाने रखता था. उसके घर में आना-जाना भी था. कल शाम 7:30 बजे वे घर के अंदर गया और छत पर दोनों बच्चे खेल रहे थे उन पर हमला किया और दोनों बच्चों की हत्या कर दी. वे जब जाने लगा तो भीड़ ने पकड़ने की कोशिश की लेकिन वे भीड़ से निकल कर भाग गया. पुलिस को सूचना मिलते ही पुलिस ने मौके पर पहुंच कर स्थिति को संभाला. पुलिस ने घेराबंदी कर उसे पकड़ने की कोशिश की तो उसने पुलिस पर फायर किया. जवाबी फायरिंग में उसकी मृत्यु हो गई."

- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -

TRENDING NOW

© Copyright@2024.ABP Network Private Limited. All rights reserved.