Badaun Double Murder: उत्तर प्रदेश स्थित बदायूं में दो बच्चों की हत्या के मामले में अब सियासत शुरू हो गई है.  समाजवादी पार्टी ने जहां आरोप लगाया है कि भारतीय जनता पार्टी अपराधियों को संरक्षण देती है वहीं भारतीय जनता पार्टी ने कहा है कि इस मामले में कड़ी कार्रवाई हुई है. 


बीजेपी ने कहा कि समाजवादी पार्टी अपराधियों को संरक्षण देती है. भाजपा प्रवक्ता राकेश त्रिपाठी ने  बदायूं की घटना पर सपा घटिया राजनीति कर रही है. उन्होंने कहा कि अगर सपा की सत्ता होती तो अपराधियों को संरक्षण होता. योगी सरकार में अपराधियों के खिलाफ कठोरता से कार्रवाई हो रही है. बदायूं कांड में भी अपराधी के साथ पूरी कठोरता बरती गई है. 


बदायूं कांड पर सपा के मीडिया सेल द्वारा सोशल मीडिया साइट एक्स पर पोस्ट किया गया. सपा मीडिया सेल के अकाउंट से लिखा गया- भाजपा यूपी में  दंगा फसाद सांप्रदायिक तनाव खड़ा करके चुनाव जीतना चाहती है और इसी कारण से ऐसी घटनाओं को खुद अंजाम दिलवा रही और जिलों में सांप्रदायिक तनाव पैदा करवा रही जिसका परिणाम बदायूं की आज की घटना है. भाजपा जब जनता के असल मुद्दों से हार चुकी है तो धार्मिक विवाद ,धार्मिक लड़ाई  ही भाजपा का आखिरी हथियार बची है. भाजपा के इशारे पर ही कई गुंडे बदमाश खुले घूम रहे और भाजपा के इशारे पर ही ऐसी वारदातें कर रहे जिसके कारण समाज में लड़ाई झगड़ा बढ़ रहा.




UP Lok Sabha Election: यूपी में पहले चरण की 8 में से तीन सीटों पर BSP ने नहीं खोले पत्ते, पीलीभीत और मुरादाबाद को अब भी इंतजार


इसी मुद्दे पर डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने भी प्रतिक्रिया दी. सोशल मीडिया साइट एक्स पर उन्होंने लिखा- सपा में नैतिकता नाम की कोई चीज़ बची है तो बदायूँ मामले में राजनीति न करे, वैसे सपा और अपराधियों का संबंध यूपी का बच्चा बच्चा जानता है! यह बहुत पीड़ादायक जघन्य अपराध है,दो अबोध बच्चों की निर्मम हत्या की गई है,पुलिस कार्रवाई कर रही है, लोगों से शांति और धैर्य बनाए रखने की अपील!