Badaun Murder Case: बदायूं में दो बच्चों की हत्या के मामले में समाजवादी पार्टी के नेता और उत्तर प्रदेश के पूर्व सीएम अखिलेश यादव ने प्रतिक्रिया दी है. उन्होंने कहा है कि यह घटना पुलिस-प्रशासन की नाकामी है. अखिलेश ने आरोप लगाया कि भारतीय जनता पार्टी हर घटना का लाभ लेना चाहती है.
इसके अलावा अखिलेश ने कहा कि कई विभागों में कंपटीशन चल रहा है कि कौन अपना स्तर ज्यादा गिराएगा. इस सरकार ने एक भी जिला अस्पताल नहीं बनवाया जिसमें गरीब का इलाज हो पाए, जितने मेडिकल कॉलेज बने वह आधुनिक खंडहर है.'
अखिलेश ने बीजेपी के चार सौ पार नारे पर भी जुबानी हमला बोला. अखिलेश ने कहा कि 'जहां 400 पार वहीं 400 हार क्योंकि चरम सीमा पर महंगाई है, किसानों की बर्बादी हुई है, धोखा हुआ है, गरीबों के साथ अन्याय हुआ है, यह किसान और गरीब भूलने वाले नहीं है.'
Lok Sabha Election 2024: यूपी में INDIA गठबंधन में पल्लवी पटेल का बढ़ा कद! BJP की बढ़ी मुश्किल
सपा नेता अखिलेश ने कहा कि 'यह सरकार जाने वाली है, हर बार इन्होंने झूठ बोला. तीन हज़ार करोड़ रुपए खर्च हुआ है गोमती की सफाई में, लेकिन अभी तक गोमती में नाला बह रहा है.'
अखिलेश ने सवाल किया कि 'मुझे याद है जौनपुर में फेक एनकाउंटर किया गया, प्रतापगढ़ में कस्टोडियल डेथ हुई, उसमें आपने क्या कार्रवाई की?'
क्या है पूरा मामला?
बता दें बदायूं जिला मुख्यालय के थाना सिविल लाइंस क्षेत्र के बाबा कॉलोनी में मंगलवार देर शाम मामूली विवाद में दो सगे भाइयों की कुल्हाड़ी से काटकर निर्मम हत्या कर दी गई जबकि हमले में तीसरा भाई गंभीर रूप से घायल हो गया. पुलिस ने इसकी जानकारी दी. इस बीच पुलिस ने घटना के आरोपी को एक मुठभेड़ में मार गिराया है.
पुलिस सूत्रों के अनुसार सिविल लाइंस थाना क्षेत्र की बाबा कॉलोनी में आज देर शाम नाई की दुकान चलाने वाले एक व्यक्ति ने घर में घुसकर तीन सगे भाइयों आयुष, युवराज और आहान उर्फ हनी पर कुल्हाड़ी से हमला किया जिसमें आयुष (12) और आहान उर्फ हनी (आठ) की मौत हो गयी जबकि गंभीर रूप से घायल अवस्था में युवराज को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
बरेली परिक्षेत्र के पुलिस महानिरीक्षक (आईजी) डॉक्टर राकेश सिंह ने बताया कि घटना के कुछ घंटों बाद साजिद (22) नाम के एक आरोपी को पुलिस ने मुठभेड़ में मार गिराया.