Badaun Double Murder: उत्तर प्रदेश के बदायूं में घर में घुसकर आरोपी भाई जावेद और साजिद ने दो मासूम बच्चों की हत्या के बाद हड़कंप मच गया है. पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए एक आरोपी को एनकाउंटर में ढेर कर दिया है. आरोपियों का पीड़ित परिवार के घर में आना जाना था. पिता ने बताया कि परिवार के साथ उनके कैसे संबंध थे. 


बच्चों के पिता विनोद ने इस घटना को लेकर कहा कि जब वो आए तो उन्हें पता चला कि उसका (साजिद) एनकाउंटर हुआ है. मुझे तो पता भी नहीं था..मैं तो बाद में आया था. उसने भागने की कोशिश तो की थी लेकिन पुलिस ने उसे पकड़ लिया. वो दोनों भाई आए थे.


पिता ने बताया कैसे थे परिवार से संबंध
विनोद ने कहा, मैं तो यहां नहीं रहता हूं, बाहर काम करता हूं. उनके साथ हमारा थोड़ा बहुत आना-जाना और बाल कटवाना..बस यही व्यवहार था. उससे हमारी कभी कोई बात नहीं हुई. फिर पता नहीं कि क्या हुआ? या फिर ये किसी ने ये करवाया है..कि, यहां ऐसा काम करवाए..ये सब करें..'


दोनों बच्चों की हत्या के बाद आरोपी साजिद तीसरे बच्चे को भी मार देना चाहता था, लेकिन वो भाग गया और उसे दरवाजा बंद कर लिया. साजिद के हाथों जिंदा बचे बच्चे ने बताया कि साजिद ने बड़े भाई से चाय मंगवाई और उसे पानी लाने को कहा था. जब बड़ा भाई चाय लाया तो उसने उसे मार दिया और छोटे भाई को भी मार दिया.


बच्चे ने कहा कि जब वो पानी लेकर ऊपर गया तो साजिद ने उस पर भी हमला किया लेकिन वो उसे धक्का देकर वहां से भाग गया और उसने मां को बताया कि साजिद ने दोनों भाइयों को मार दिया है. इसके बाद बच्चे ने दरवाजा बंद कर दिया. 


पुलिस ने दर्ज की शिकायत
मंगलवार शाम को बदायूं के सिविल लाइन थाना इलाके की बाबा कॉलोनी में साजिद और जावेद दो भाइयों ने उसने घर के सामने रहने वाले विनोद और संगीता के घर में घुसकर उनके दो बच्चों की गला काटकर हत्या कर दी. पुलिस ने पीड़ित पिता की शिकायत पर मामला दर्ज कर लिया है. 


इस घटना पर एसएसपी आलोक प्रियदर्शी का कहना है कि साजिद नाई का काम करता था. कल शाम वो घर आया और दोनों बच्चों की हत्या कर दी. लोगों ने उसे पकड़ने की कोशिश की लेकिन वो भाग गया. थोड़ी ही देर बाद पुलिस के सूचना मिली कि शेखूपुर के जंगलों में खून से सने कपड़े पहनकर कोई भाग रहा है. जिसके बाद आरोपी पुलिस एनकाउंटर में मारा गया.