Badaun Elderly Couple Wedding: इन दिनों शादियों (Wedding) का सीजन चल रहा है और युवा जोड़े शादी के बंधन में बंध रहे हैं. वहीं बदायूं (Badaun) में इन दिनों एक ऐसी शादी की चर्चा है जिसके तहत दो बुजुर्गों ने एक-दूसरे का दामन थामा है. जीवन के सात दशक देख चुके इस जोड़े की मुलाकात कुछ महीने पहले ही हुई थी और इसी दौरान उन्हें एक-दूसरे का साथ अच्छा लगने लगा और उन्होंने बाकी बची जिंदगी साथ बिताने का फैसला कर लिया. 


72 साल के मोहम्मद इस्लाम और 70 साल की शकीला बानो के निकाह के बाद दावते-वलीमा भी रखा जाना है. जीवन के इस पड़ाव पर लिए गए इस फैसले पर उनके रिश्तेदार भी खुश हैं. बताया जा रहा है कि इस्लाम की पत्नी की पांच महीने पहले मौत हो गई थी और शकीला भी पति की मौत के बाद अकेले रह रही थीं. इस्लाम बदायूं के नैनोनवाला और शकीला मोहल्ला चौधरी सराय की रहने वाली हैं. 


दावते-वलीमा की तैयारी में जुटा परिवार
निकाह के बाद साथ-साथ जीवन व्यतीत कर रहा यह जोड़ा बेहद खुश है और फिलहाल दावते-वलीमा की तैयारी उनके रिश्तेदार कर रहे हैं. हालांकि यह किसी बुजुर्ग जोड़े की शादी की यह पहली घटना नहीं है, पहले भी इस तरह की शादियां हुई हैं लेकिन ग्रामीण इलाके में इस तरह की शादी जरूर अनोखी बात है जहां कई बार दकियानुसी लोगों के विरोध का सामना करना पड़ता है. शादी के बाद जब उनसे प्रतिक्रिया ली गई तो उन्होंने कहा कि उन्हें इस बात से फर्क नहीं पड़ता कि लोग इस निकाह पर क्या कहते हैं. उन्होंने साथ ही कहा कि निकाह का उम्र से कोई लेना-देना नहीं होता है, बल्कि लोग अपने जीवन में कैसे खुश रहते हैं यह मायने रखता है.


ये भी पढ़ें-


UP Politics: सीएम योगी ने तोड़ा यूपी के सभी दिग्गजों का रिकॉर्ड, मुलायम सिंह, अखिलेश यादव और मायावती भी पीछे