Badaun Suicide: उत्तर प्रदेश के बदायूं (Badaun) जिले से बेहद दुखद खबर आई है, जहां मंगेतर से शादी टूटने आहत होकर एक युवती ने फांसी का फंदा लगाकर अपनी जान दे दी. युवती के पिता जीआरपी (राजकीय रेलवे पुलिस) में उपनिरीक्षक के पद पर तैनात हैं. बताया जा रहा है कि युवती की इसी साल 22 अप्रैल को शादी होनी थी, लेकिन शादी से पहले ही कथित तौर पर उसके मंगेतर ने शादी से इनकार कर दिया, जिससे उसे काफी सदमा लगा था.
ये घटना बदायूं के उघैती थाना क्षेत्र की है. जहां मंगेतर के कथित रूप से शादी से इनकार करने से आहत एक युवती ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. रविवार को पुलिस ने बताया कि युवती ने फंदे से लटकर आत्महत्या कर ली है. जानकारी के मुताबिक 26 साल की सपना के पिता जीआरपी में उपनिरीक्षक के पद पर तैनात हैं. सपना की शादी वजीरगंज थाना इलाके के रहने वाले विकास के साथ तय हुई थी. पिछले साल 8 जुलाई को सपना की विकास के साथ सगाई हुई जिसके बाद शादी की तारीख 22 अप्रैल 2023 की तय की गई.
आत्महत्या से पहले बनाया वीडियो
बताया जाता है कि शादी से करीब 20 दिन पहले युवक ने कथित तौर पर सपना से शादी करने से इनकार कर दिया. जिससे सपना को बहुत गहरा सदमा लगा था. युवकी ने आत्महत्या करने से पहले कथित तौर पर एक वीडियो भी बनाया है, जिसमें उसने बताया कि शादी टूटने की बात कही है. युवती ने कहा कि शादी टूटने की वजह से उसे सदमा लगा है और उसकी कहीं और शादी नहीं हो पा रही है. जिससे आहत होकर वो अपनी जान दे रही है.
मामले की जांच में जुटी पुलिस
अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण क्षेत्र अजय प्रताप सिंह ने इस बारे में जानकारी देते हुए बताया कि सपना का वायरल वीडियो उनके संज्ञान में भी आया है. इस वायरल वीडियो की प्रमाणिकता की जांच कराई जा रही है और परिजनों की तहरीर के आधार पर आगे की कार्रवाई सुनिश्चित की जाएगी.