Badaun News: बदायूं (Badaun) में कछला गंगा घाट में नहाने गए राजकीय मेडिकल कालेज (Rajkiya Medical College) के पांच एमबीबीएस के छात्र डूब गए, जिनमें से दो छात्रों को स्थानीय लोगों और गोताखोरों की मदद से निकाल लिया गया हैं. वहीं तीन लोगों की तलाश जारी है. इनमें से दो छात्र अंकुश और प्रमोद यादव को सुरक्षित बचा लिया गया है. वहीं तीन छात्र नवीन सेंगर, पवन यादव, जय मौर्य की तलाश की जा रही है. साथ ही तीन छात्रों को तलाशने के लिए उपलब्ध सभी संसाधनों का प्रयोग किया जा रहा है.


बता दें कि महाशिवरात्रि (Mahashivratri 2023) पर राजकीय कॉलेज में पढ़ने वाले पांच एमबीबीएस के छात्र अंकुश, जय मौर्य, पवन यादव, नवीन सेंगर, प्रमोद यादव शनिवार को गंगा स्नान करने बदायूं के कछला गंगा घाट पर गए थे, जिसके बाद नहाते समय गहरे पानी में पांचों छात्र डूबने लगे और तुरंत गोताखोरों ने तलाशी अभियान शुरू कर दिया और दो छात्र अंकुश और प्रमोद यादव को बाहर निकाल लिया गया.



दो छात्रों को निकाला गया
इस बीच जैसे ही आसपास के लोगों ने देखा तो लोग दौड़कर मौके पर पहुंचे और छात्रों को डूबने से बचाने लगे. तभी गोताखोरों ने तुरंत नदी में कूदकर छात्रों को ढ़ूंढना शुरू कर दिया और दो छात्रों को बाहर निकाल लिया गया. बता दें कि इससे पहले भी 6 फरवरी को कछला गंगा घाट पर सहावर खेड़ा निवासी रामऔतार नहाने के लिए गया था, जिसके बाद वह डूबने लगा. श्रद्धालुओं के शोर मचाने के बाद गोताखोरों ने तलाशी अभियान शुरू किया और चार घंटे बाद रामऔतार का शव मिला. जिससे आसपास के इलाके में हड़कंप मच गया. इसी के साथ अब तीन छात्रों की तलाश भी लगातार जारी है.


यह भी पढ़ें:-


UP Politics: क्या कई सपा नेता होंगे बीजेपी में शामिल? ओम प्रकाश राजभर के दावे पर भूपेंद्र चौधरी ने दिए संकेत