Shivpal Singh Yadav News: उत्तर प्रदेश की बदायूं सीट से शिवपाल यादव का टिकट बदलकर बेटे आदित्य यादव को दिए जाने की चर्चा जोरों-शोरों से चल रही है. इस बीच सपा संस्थापक मुलायम सिंह यादव के भाई अभयराम यादव ने सपा महासचिव शिवपाल सिंह यादव से मुलाकात से उनके आवास पर मुलाकात की, जिसके बाद उन्होंने आदित्य यादव के लिए बड़ी भविष्यवाणी कर दी.
सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने बदायूं सीट से चाचा शिवपाल सिंह यादव को उम्मीदवार बनाया है लेकिन, शिवपाल यादव इससे खुश नहीं हैं वो चुनाव नहीं लड़ना चाहते हैं. वो अपने बेटे आदित्य को यहां से चुनाव लड़ाना चाहते हैं. उन्होंने इस संबंध में कार्यकर्ताओं को प्रस्ताव पारित कर सपा अध्यक्ष के पास भी भेजा है.
शिवपाल यादव का कहना है कि बदायूं में लोग युवा प्रत्याशी चाहते हैं. अब आखिरी फैसला राष्ट्रीय नेतृत्व को ही लेना है. अगर ऐसे होता है तो सपा अध्यक्ष को बदायूं से एक बार फिर से उम्मीदवार बदलना पड़ सकता है. इस बीच मुलायम सिंह यादव के भाई अभयराम यादव ने इटावा में शिवपाल यादव के घर जाकर उनसे मुलाकात की है.
आदित्य यादव को लेकर की भविष्यवाणी
ये मुलाकात करीब आधे घंटे तक चली. इस दौरान दोनों के बीच चुनाव को लेकर बातचीत हुई. शिवपाल यादव से मिलने के बाद अभयराम यादव ने पत्रकारों से बात करते हुए कहा कि इस बात पर भरोसा जताया कि सपा चुनाव जीतेगी. उन्होंने कहा कि 'सब जीत जाएंगे भतीजे-वतीजे.' वहीं जब उनसे आदित्य यादव को लेकर सवाल किया गया तो उन्होंने बड़ी भविष्यवाणी करते हुए कहा कि..'जीत जाएंगे एक लाख वोट से..'
बदायूं सीट को लेकर शिवपाल यादव की नाराजगी की खबरें शुरू से ही आ रही हैं. इस सीट पर चुनाव प्रचार की पूरी कमान शिवपाल यादव के बेटे ने ही संभाल रखी है. वो हर बैठक और जनसभा में पिता के साथ कंधे से कंधा मिलाकर खड़े दिखते हैं. शिवपाल यादव अब अपने बेटे आदित्य को राजनीति में बढ़ाना चाहते हैं. ऐसे में अब आखिरी फैसला अखिलेश यादव के पाले में हैं.