UP Lok Sabha Chunav 2024: लोकसभा चुनाव में उत्तर प्रदेश की बदायूं लोकसभा सीट से समाजवादी पार्टी के प्रत्याशी शिवपाल सिंह यादव ने बड़ा एलान किया है.  दावा किया जा रहा था कि शिवपाल सिंह यादव, बदायूं से उम्मीदवार बनाए जाने के बाद से नाराज हैं. अब एबीपी न्यूज़ से वार्ता के दौरान सपा नेता और जसवंतनगर से विधायक शिवपाल ने कहा कि मैं कल यानी गुरुवार से चुनाव प्रचार में जुट जाऊंगा. उन्होंने कहा कि आंख के ऑपरेशन की वजह से प्रत्याशी घोषित होने के बावजूद बदायूं नहीं जा पाया था.


ABP News से टेलीफ़ोनिक वार्ता में शिवपाल ने कहा कि मैं चुनाव लड़ूंगा और जीतूंगा. शिवपाल ने कहा कि बदायूं नेता जी और परिवार की भूमि है वहां से मुझे कोई हरा नहीं सकता.उन्होंने कहा कि भाजपा का कोई भी प्रत्याशी हो फ़र्क़ नहीं पड़ता. नाराजगी के दावों पर शिवपाल ने कहा कि आम सहमति से मुझे बदायूं से लड़ाया गया. मैं अखिलेश के साथ हूं रहूंगा. सपा नेता ने कहा कि समाजवादी पार्टी मेरी मां है.


बदायूं से धर्मेंद्र हार चुके हैं चुनाव
समाजवादी पार्टी ने अपनी तीसरी लिस्ट में बदायूं से शिवपाल सिंह यादव पर दांव लगाया है.


अखिलेश यादव की अगुवाई वाली समाजवादी पार्टी ने उम्मीदवारों की अब तक तीन लिस्ट जारी की है. इसके साथ ही सपा ने अब तक 31 उम्मीदवारों का ऐलान कर दिया है. मुजफ्फरनगर के बाद कैराना सीट पर भी सपा ने उम्मीदवार घोषित कर दिया है. इस सीट को लेकर रालोद के साथ सपा का पेंच फंस गया था.


बदायूं सीट से धर्मेंद्र यादव दो बार सांसद रह चुके हैं. वह पिछले चुनाव में भाजपा की संघमित्रा मौर्य से हार गए थे. धर्मेंद्र यादव को पहले यहीं से टिकट दिया गया था. लेकिन, उनकी जगह शिवपाल सिंह यादव को प्रत्याशी बनाया गया है.


UP Politics: कांग्रेस के साथ 35 साल का सफर खत्म, BJP में शामिल हुए 3 बार के पूर्व विधायक