Badaun News: बदायूं में ट्रिपल मर्डर के बाद फैली सनसनी, पत्नी और मां समेत पूर्व ब्लाक प्रमुख को गोलियों से भूना
Triple Murder: घटना के समय पत्नी खाना बना रही थी और मां दूसरे कमरे में बैठी थी. जबकि पूर्व ब्लाक प्रमुख बैठे हुए थे. हत्यारे घर के पिछले दरवाजे से अचानक दाखिल हुए और गोलियों की बौछार शुरू कर दी.
![Badaun News: बदायूं में ट्रिपल मर्डर के बाद फैली सनसनी, पत्नी और मां समेत पूर्व ब्लाक प्रमुख को गोलियों से भूना Badaun News Former block chief including her wife and mother shot dead by miscreants ANN Badaun News: बदायूं में ट्रिपल मर्डर के बाद फैली सनसनी, पत्नी और मां समेत पूर्व ब्लाक प्रमुख को गोलियों से भूना](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/11/01/7f6fe9608e4317d396fad0c45950fbf81667300259504448_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Badaun News: बदायूं (Badaun) में सोमवार को ट्रिपल मर्डर की वारदात को अंजाम दिया गया. दरअसल, जिले में पूर्व ब्लाक प्रमुख और जिला पंचायत सदस्य राकेश गुप्ता, उनकी पत्नी शारदा और मां शांति देवी की गोली मारकर हत्या कर दी गई. सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची.वहीं पुलिस मामले की जांच पड़ताल में जुटी हुई है. दरअसल, यह मामला उसहैत थाना क्षेत्र के सथरा गांव का है. बताया जा रहा है कि 2 बाइक पर 4 हमलावार आए थे. वारदात को अंजाम देने के बाद चारों मौके से फरार हो गए हैं. पुलिस आरोपियों की तलाश कर रही है. एसपी भी घटनास्थल पर पहुंचे हैं.
क्या है पूरा मामला?
इस ट्रिपल मर्डर की वारदात के पीछे राजनीतिक रंजिश बताई जा रही है. हत्या की वारदात को अंजाम देने के बाद आरोपी मौके से फरार हो गए. मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है. मामले में जांच पड़ताल शुरू कर दी है. क्षेत्र में 3 लोगों की हत्या के बाद माहौल तनावपूर्ण है. मौके पर पुलिस टीम और पीएसी तैनात है. सपा के कार्यकर्ता मौके पर पहुंचकर प्रदर्शन कर रहे हैं. तीनों शवों को पोस्टमार्टम के लिए बदायूं जिला अस्पताल लाया गया है. घटना के समय पत्नी रसोई में खाना बना रही थी. वही मां दूसरे कमरे में बैठी थी. जबकि एक अलग कमरे में पूर्व ब्लाक प्रमुख बैठे हुए थे. हत्यारे घर के पिछले दरवाजे से अचानक दाखिल हुए और गोलियों की बौछार शुरू कर दी.
'आरोपियों के खिलाफ होगी कठोर कार्रवाई'
ताबड़तोड़ फायरिंग से पड़ोसियों समेत आसपास इलाके के लोग दहल उठे और हर किसी ने अपना दरवाजा भीतर से बंद कर लिया. माहौल दहशत का था ऐसे में कोई खुलकर विरोध नहीं कर सका और कातिल असलहे लहराते हुए वहां से भाग निकले. घटनास्थल पर फिलहाल उसहैत के अलावा कादरचौक और उसावां थानों की पुलिस मौके पर पहुंची है. एसएसपी डॉ ओपी सिंह का कहना है कि परिजनों ने बताया कि उनकी दुश्मनी एक स्थानीय दीक्षित परिवार से है. इस कृत्य को जिसने भी किया है उसके खिलाफ कठोर से कठोर कार्रवाई की जाएगी.
यह भी पढ़ें:-
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)