Badaun News: पुराने जर्जर मकान की दीवार से निकला ऐसा खजाना, लूटने के लिए लग गई सैकड़ों की भीड़! जानें पूरा मामला
Badaun News: जो जर्जर मकान इलाके के लोगों के लिए खतरे की घंटी बना हुआ था, उसी में से एक ऐसा खजाना निकला जिसे पाने के लिए सैकड़ों लोग इकट्ठा हो गए. जानें क्या है हैरान करने वाला मामला.
Badaun News: क्या हो अगर आपके घर के अंदर बेशकीमती खजाना रखा हो, जो अचानक से आपको मिल जाए? मोहल्ले में अफरा-तफरी का माहौल बन जाएगा और लोगों का हुजूम आपके घर तक पहुंच जाएगा. कुछ ऐसा ही हुआ उत्तर प्रदेश के बदायूं में. बदायूं के कस्बा बिल्सी में जर्जर मकान को ढहाने गई नगर पालिका की टीम के हाथ एक ऐसा ही खजाना लगा. दरअसल, घर की दीवार गिरते ही चांदी के सिक्कों का जखीरा मिला. खबर फैली तो आसपास रहने वाले तमाम लोग वहां जुट गए और सिक्कों को लूटने की होड़ मच गई. जब मामले की जानकारी एसडीएम बिल्सी परिवर्धन शर्मा को हुई तो उनके साथ भारी मात्रा में पुलिस फोर्स मौके पर पहुंच गई और भीड़ को तितर-बितर किया.
मकान पर दावा करने आए कई लोग
फिलहाल, बताया जा रहा है कि जो सिक्के अफसरों के हाथ लगे हैं, वह चांदी के हो सकते हैं. हालांकि, असल में सिक्के किस धातु के हैं, इसको लेकर इन्हें फॉरेंसिक साइंस लैब (FSL) भेजा जाएगा. वहीं, जिस मकान की दीवार से ये सिक्के बरामद हुए, उसके कई दावेदार भी सामने आने लगे हैं. अब अफसरों ने साफतौर पर कहा है कि जो व्यक्ति असली बैनामा लेकर आएगा, यह मकान उसी का माना जाएगा.
स्थानीय लोगों ने प्रशासन से की थी मकान ढहाने की अपील
मामला बदायूं जिले के बिल्सी कस्बे का है. यहां कई साल पुराना एक जर्जर मकान मौजूद था, जो बीते 2 दिन से हो रही लगातार बारिश के चलते संभावित खतरे को न्योता दे रहा था. ऐसे में इलाके के लोगों ने प्रशासन से अनुरोध किया कि मकान को ढहाया जाए, ताकि किसी बड़े हादसे का खतरा टल सके. मामले का संज्ञान लेकर जनहित में पालिका की टीम जर्जर मकान को ढहाने पहुंची. इसी बीच जैसे ही पहली दीवार गिराई गई, वहां से चांदी के सिक्के निकल पड़े. इसकी जानकारी पर इलाके के तमाम लोग जुट गए और सिक्कों की छीना झपटी और लूटखसोट शुरू हो गई.
भारी भीड़ को कंट्रोल करने के लिए पहुंची पुलिस फोर्स
पालिका कर्मियों को भीड़ ने घेर लिया. यह देखकर कर्मचारियों के हाथ-पांव फूलने लगे. सीधे तौर पर उन्होंने अफसरों को मामले की जानकारी दी. सूचना थाने पहुंची और वहां से भारी मात्रा में पुलिस बल घटनास्थल पर आ गया. इसी बीच पुलिसकर्मियों ने कुछ सिक्कों की वीडियोग्राफी करके उन्हें अपनी सुपुर्दगी में ले लिया. एसडीएम परिवर्धन शर्मा भी घटनास्थल पर पहुंचे और इलाके का जायजा लिया.
सरकारी संपदा हैं मकान से निकले सिक्के
जानकारी के मुताबिक, अब इस जर्जर मकान पर कई लोग अपना मालिकाना हक जता रहे हैं. इसी बीच एक वृद्धा भी वहां पहुंची और दावा किया कि मकान उनका है और वह सिक्के भी उनके ही हैं. वहीं, कुछ युवक भी वहां हक जमाने के लिए पहुंच गए. अफसरों का स्पष्ट कहना है कि जिसके पास इस संपत्ति का बैनामा होगा, मकान उसी का माना जाएगा. रही बात सिक्कों की, तो वह सरकारी संपदा हैं और उनकी जांच कराई जाएगी कि वह किस धातु के बने हैं. फिलहाल, यह घटना पूरे इलाके में चर्चा का विषय बनी हुई है.
यह भी पढ़ें: IN PICS: इन 20 तस्वीरों में देखें, बॉलीवुड से लेकर दिग्गज नेताओं तक मुलायम सिंह यादव के अंतिम संस्कार में कौन-कौन हुआ शामिल?
यह भी पढ़ें: अखिलेश यादव का भावुक करने वाला ट्वीट, कहा- आज पहली बार लगा…