Badaun Murder Case: उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) की बदायूं पुलिस (Badaun Police) ने कुछ दिनों पहले उसहैत थाना क्षेत्र (Ushait Police Station) में दो महिलाओं की हत्या के मामले का खुलासा किया है. दोनों महिलाओं की हत्या सिविल लाइन थाना क्षेत्र स्थित राम कोल्ड स्टोर में ही की गई थी. हत्या के बाद आरोपियों ने शवों को उसहैत थाना क्षेत्र इलाके में फेंक दिया था. पुलिस नें गैंगरेप का प्रयास और हत्या के मामले में सात लोगों को गिरफ्तार कर जेल भेजा दिया है. 


बीते 4 जुलाई को बदायूं के उसहैत थाना क्षेत्र के उसहैत थाना क्षेत्र में पुलिस को पॉलीथिन में लिपटा हुआ दो महिलाओं का शव मिला था. हत्या के बाद आरोपियों ने शवों के चेहरा बुरी तरह से बिगाड़ दिया था. जिससे पुलिस को इन शवों की शिनाख्त करना चुनौती बन हुआ था. पुलिस ने दोनों शवों की शिनाख्त जिले के खेड़ा बुजुर्ग और शाहबाजपुर मोहल्ले के मुन्नी पत्नी शाकिर और रुखसाना पत्नी बब्लू के रूप में की. शवों की शिनाख्त के बाद पुलिस ने जांच शुरू की तो पाया कि दोनों महिलाओं की हत्या शहर स्थित राम कोल्ड स्टोर में की गई थी. 


कोल्ड स्टोर कर्मचारियों ने की थी गैंग रेप की कोशिश


पुलिस ने जांच के बाद जो तथ्य उजागर किये वो चौंकाने वाले थे. मृतका महिलाओं में से एक मुन्नी का कोल्ड स्टोर के एक कर्मचारी इब्ने हसन से नाजायज संबंध थे. वारदात के दिन इब्ने हसन महिला को कोल्ड स्टोर के एक कमरे में ले गया था, जहां वह अपने अन्य साथियों के साथ मिलकर उसके साथ जबरदस्ती करने लगा. जिसका विरोध करने पर सभी ने मिलकर उसकी गला दबा कर हत्या कर दी. इसी दौरान कोल्ड स्टोर की एक अन्य महिला कर्मचारी रुखसाना नें यह सब देख लिया और शोर मचाना शुरू कर दिया. ये देख कर आरोपियों ने रुखसाना की भी गला दबाकर हत्या कर दी. 


हत्या के बाद शव को मशीन चैंबर में डाला दिया


आरोपियों ने दोनों के शव मशीन रूम में लगी खिड़की खोलकर चेंबर में रख दिया, बाद में अंधेरा होने पर मशीन रूम में लगी खिड़की खोलकर चैंबर में रख दिये. इस वारदात को अंजाम के देने के बाद सभी आरोपी घर चले गए. इस हत्या के मामले में पुलिस ने सात लोगों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है. जिसमें कोल्ड स्टोर का मालिक मयूर गुप्ता पुत्र रमेश कुमार भी शामिल है. पुलिस ने कोल्ड स्टोर मालिक मयूर गुप्ता को धारा 201 के तहत मुलजिम बनाया है. 


हत्या को लेकर पुलिस ने क्या कहा?


इस संबंध में एसएसपी डॉक्टर ओपी सिंह ने बताया कि उसहैत थाना क्षेत्र इलाके में रोड किनारे दो अज्ञात महिलाओं की डेड बॉडी पॉलिथीन में लिपटी हुई मिली थी. महिलाओं की शिनाख्त राम कोल्ड स्टोर में आलू बीनने का कार्य करने वाली महिलाओं के रूप में हुई. पुलिस इन्वेस्टिगेशन के दौरान पता चला कि इसी कोल्ड स्टोर में इन महिलाओं के साथ 3 लोगों ने रेप का प्रयास किया. विरोध किए जाने पर उनकी हत्या कर दी गई और शवों को अमोनिया गैस के चेंबर में छुपा दिया. उसके बाद अभियुक्तों ने अगले दिन शवों को उसहैत थाना क्षेत्र इलाके में गुनाह छुपाने के उद्देश्य फेंकवा दिया. हत्या करने वाले और शवों को ठिकाने लगाने का प्रयास करने वाले कुल 7 अभियुक्तों को गिरफ्तार कर लिया गया है.


ये भी पढ़ें: Seema Haider Love Story: पांच तस्‍वीरों से समझिए सचिन और पाकिस्‍तानी महिला सीमा हैदर के प्‍यार की कहानी