UP Election 2022: जैसे-जैसे यूपी में विधानसभा चुनाव का वक्त नजदीक आता जा रहा है. वैसे-वैसे राज्य में अवैध असलहों की फैक्ट्रियां संचालित होने लगी हैं. मेरठ के बाद अब बदायूं में सहसवान पुलिस ने भी एक असलहा फैक्ट्री का खुलासा किया है. मुखबिर की सूचना पर दबिश मारकर पुलिस ने असलहा बनाने वाले 2 लोगों को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने इनके पास से 10 बने हुए तमंचे और भारी मात्रा में अधबने तंमचों के साथ असलहा बनाने का सामान भी बरामद किया है.


पुलिस ने दो लोगों को हिरासत में लिया


दरअसल बदायूं के सहसवान थाना पुलिस को सूचना मिली की गंगा के खादर में कुछ लोग अवैध असलहा बनाने का काम कर रहे हैं. पुलिस ने सूचना पर छापेमारी की और दो लोगों को हिरासत में ले लिया. पुलिस को मौका पर 10 बने हुए तमंचे और कई अधबने तमंचे, साथ ही असलहा बनाने का सामान, भट्टी, सिलेंडर आदि बरामद किए हैं.


पुलिस टीम को दिया जाएगा 15 हजार का ईनाम


जिले के एसएसपी डॉक्टर ओ.पी सिंह ने बताया कि ये लोग अवैध रूप से असलहा बनाकर चुनाव के समय लोगों को बेचने का काम करते हैं. पुलिस ने ये जानकारी भी दी कि फिलहाल इन दोनों के बाकी साथियों की तलाश की जा रही है. साथ ही ये भी पता लगाया जाएगा कि ये किन लोगों को असलहा की सप्लाई देते हैं. वहीं इस खुलासे के बाद जिले के एसएसपी ओपी सिंह ने असलहा फैक्ट्री पकड़ने वाली पुलिस टीम को 15000 रुपए पुरस्कार देने की घोषणा भी की है.


ये भी पढ़ें-


MP High Court Recruitment 2021: मध्य प्रदेश हाई कोर्ट में स्टनोग्राफर और असिस्टेंट के 1255 पदों पर आज से शुरू हुए आवेदन, जल्द करें अप्लाई


Bihar Crime: रंगदारी नहीं देने पर फिरा अपराधियों का सिर, दिनदहाड़े दुकान पर बरसाई गोलियांं, जैसे-तैसे बची व्यवसायी की जान