UP Loudspeakers News: उत्तर प्रदेश के बदायूं (Badaun) में बिना इजाजत तेज आवाज में धार्मिक स्थलों पर लाउडस्पीकर बजाने के मामले पुलिस ने एक्शन लिया है. जनपद की अलापुर पुलिस ने मस्जिद में तेज आवाज में बजाए जा रहे लाउडस्पीकर को उतरवाकर अपने कब्जे में ले लिया और मौलवी के खिलाफ एफआईआर दर्ज करवाई है. ये मामला यहां की गेंदन मस्जिद का है.
खबर के मुबातिक अलापुर कस्बे में पश्चिमी पुल के चौराहे के पास वार्ड नंबर 17 तेज आवाज में लाउडस्पीकर पर अजान हो रही थी. इसी दौरान यहां से पुलिस की टीम गश्त पर निकली हुई थी, उस वक्त मस्जिद में नमाज पढ़ी जा रही थी, इसलिए टीम रुक गई और बाद में इस बारे में जानकारी ली, और ऐसा करने से मना किया, लेकिन जब मौलवी ने ऐसा करने से इनकार किया तो फिर पुलिस ने ये एक्शन लिया है.
मस्जिद से उतारे लाउडस्पीकर
इस बारे में जानकारी देते हुए सब इंस्पेक्टर राजीव सिंह चौहान ने कहा कि वो ककराला कस्बे में सिपाही पप्पूराम, सुमित पुंडीर और सत्यवीर के साथ गश्त कर रहे थे. तभी वार्ड नंबर 17 में गेंदन मस्जिद से तेज आवाज में लाउडस्पीकर पर उन्हें अजान सुनाई दी. जिसके बाद वो अपनी टीम के साथ मौके पर पहुंचे. उस वक्त वहां नमाज पढ़ी जा रही थी, इसलिए धार्मिक भावनाओं को देखते हुए वह रुक गए.
एसआई ने बताया कि जब लोगों ने यहां शांतिपूर्वक नमाज पढ़ ली और चले गए तो पुलिस को पूछताछ में पता चला कि ये अजान इसी वार्ड में रहने वाले सरफराज ने दी थी. जब पुलिस ने उसे समझाने की कोशिश की और लाउडस्पीकर को तेज आवाज में बजाने से मना किया तो वो माने नहीं, जिसके बाद सिपाहियों ने मस्जिद पर लगे लाउडस्पीकर को उतारकर अपने कब्जे में ले लिया.
मौलवी के खिलाफ केस दर्ज
इस मामले में पुलिस ने गेंदन मस्जिद के मौलवी के खिलाफ शिकायत दर्ज कर ली है. सुप्रीम कोर्ट के आदेश के बाद यूपी में तेज आवाज में लाउडस्पीकर बजाने की मनाही है. पिछले दिनों सीएम योगी के आदेश पर प्रदेश भर में सभी धार्मिक स्थलों पर तय मानकों के अनुसार लाउड स्पीकर की आवाज कम कर दी गई थी या फिर उन्हें हटा दिया गया था. बावजूद इसके अब भी कई जगहों पर तेज आवाज में लाउडस्पीकर बजाए जा रहे हैं.
UP Politics: सीएम योगी का बड़ा एलान, 'जहां रह रहे हैं दलित, उसी जमीन पर मिलेगा मकान का पट्टा'