Badaun Crime News: उत्तर प्रदेश के बदायूं (Badaun) जिले में धर्मांतरण (Religious Conversion) का मामला सामने आया है जहां एक व्यक्ति क़ो लालच देकर मुस्लिम (Muslim) बना दिया गया. पुलिस ने पीड़ित परिवार की तहरीर पर सात लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है. धर्मांतरण का यह मामला जिले के अलापुर थाना क्षेत्र के कस्बा ककराला का है यहां के रहने बाले रजनेश शर्मा ने कस्बे के ही रहने वाले मुस्लिम समुदाय के लोगों पर अरोप लगाया कि लालच देकर उनके बेटे का धर्म परिवर्तन करा दिया और वह मुस्लिम बन गया.
पीड़ित परिवार ने बताया कि उनका बेटा राहुल कस्बे में जिम करने के लिए जाता था. इसी दौरान वह कस्बे के शाहनवाज, हाफिज, बासिल और एजाज खान सहित अन्य लोगों के संपर्क में आ गया. इसी दौरान इन लोगों नें राहुल क़ो मुस्लिम लड़की से शादी कराने और रुपये देने का लालच दिया. जिसके बाद उसने अपना धर्म परिवर्तन कर लिया और राहुल से अपना नाम बदल कर शहील सक्लैनी कर लिया. राहुल के पिता का आरोप है कि जब से उसने धर्म परिवर्तन कराया है तब से लगातार सनातन धर्म का अपमान कर रहा है.
एफआईआर दर्ज न होने पर परिवार ने किया अनशन
वहीं, पुलिस पर आरोप है कि उसने पीड़ित की शिकायत पर पहले तो मुकदमा दर्ज नहीं किया और उसे समझाकर थाने से घर वापस भेज दिया. इसके बाद पीड़ित पिता ने पुलिस द्वारा कार्रवाई न किए जाने पर अनशन शुरू कर दिया. तब कहीं जाकर पुलिस ने पूरे मामले में मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है. पुलिस ने पीड़ित पिता की तहरीर के आधार पर सात लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है. इस घटना के संबंध में एसपी सिटी अमित किशोर ने बताया कि थाना अलापुर में एक तहरीर मिली है. उसमें धर्मांतरण की बात सामने आई है. उस तहरीर के आधार पर सात लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जा रही है.
ये भी पढ़ें -
Kanpur Fire: 30 घंटे बाद भी रह रहकर धधक रही आग, 800 दुकानों समेत 150 करोड़ का सामान जलकर खाक