बदायूं: फैजगंज बेहटा थाना पुलिस ने कोल्ड स्टोर में हुई डकैती का खुलासा कर तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने आरोपियों के पास से लूटे गए 2,07,000 रुपये और अवैध शस्त्र बरामद किए हैं. घटना का खुलासा करने वाली पुलिस टीम को एसएसपी ने 15 हजार रुपए इनाम देने की घोषणा की है.


जांच के लिए विशेष टीम का किया गया गठन
गौरतलब है कि, ओरछी कोल्ड स्टोर में लूट की वारदत हुई थी. मामले में कमल किशोर गुप्ता निवासी मोहल्ला मौती थाना चंदौसी जिला संभल की तहरीर पर कोल्ड स्टोर से 7,50,000 रुपये लूट कर ले जाने के मुकदमा दर्ज कराया गया था. एसएसपी ने घटना का खुलासा करने के लिए विशेष टीम का गठन किया गया.


पुलिस टीम को मिलेगा इनाम
टीम और थाना फैजगंज बेहटा पुलिस ने ओरछी चौराहा पर चेकिंग कर मुखबिर की सूचना पर सिसरका रेलवे स्टेशन के पास से जौन सिंह निवासी ग्राम साहनपुर, सोनू निवासी ग्राम साहनपुर और भूरे उर्फ तेजपाल निवासी मितरौली थाना इस्लामनगर को गिरफ्तार किया. आरोपियों के पास से लूटे हुए 2,07,000 रुपये, एक अवैध तमंचा 315 बोर, 06 जिंदा कारतूस, एक चाकू, एक पेचकस, एक प्लास, एक प्लास्टिक रस्सी, जेवरात की कीमत लगभग 5,00,000 रुपये बरामद हुए हैं. एसएसपी संकल्प शर्मा ने खुलासा करने वाली पुलिस टीम को पुरस्कार देने की घोषणा की है.



ये भी पढ़ें:



लव जिहाद पर हाईकोर्ट का बड़ा फैसला, जीवन साथी चुनना मौलिक अधिकार, हिंदू-मुस्लिम के आधार पर नहीं हो सकता विरोध


मुजफ्फरनगर: नकली प्रोटीन सप्लीमेंट बेचने वाले गिरोह का भंडाफोड़, प्रोडक्ट पर ब्रांडेड कपंनियों का लेबल लगाते थे