Badaun Crime News: बदायूं (Badaun) के जरीफनगर थाना क्षेत्र इलाके के दहगंवा में शराबी बेटे ने मामूली विवाद में अपने पिता के सिर में ईंट मारकर मौत के घाट उतार दिया.हत्या करने के बाद आरोपी मौके से फरार हो गया. रात में परिजनों ने पुलिस को सूचना नहीं दी और शव रात भर चारपाई पर पड़ा रहा. शनिवार सुबह को परिजनों ने पुलिस को सूचना दी, तब पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. दरअसल, यह पूरा मामला बदायूं के जरीफनगर थाना क्षेत्र के कस्बा दहगवां का है.


बताया जा रहा कि बरेली सीबीगंज के गांव खिरिया निवासी होरीलाल बदायूं दहगंवा इलाके में कई सालों से रात को घूमकर रेबड़ी बेचने का काम करते थे. कई साल पहले वह दहगवां में ही झोपड़ी डालकर रहने लगे. उनके साथ दो बेटे और पत्नी भी रहती थी. छोटा बेटा मेहनत मजदूरी कर परिवार का पालन पोषण कर रहा है जबकि बड़ा बेटा शराबी किस्म का है. शुक्रवार की शाम आठ बजे होरीलाल किशनपाल में किसी बात को लेकर झगड़ा हो रहा था.


बेटे ने पिता के सिर पर ईंट मारकर की हत्या
आरोपी बेटे किशनपाल ने शराब के नशे में पिता होरीलाल के सिर पर ईंट मारकर मौत के घाट उतार दिया और फरार हो गया. रात भर परिजनों ने घटना की किसी को भनक नहीं लगने दी और शनिवार सुबह को घटना की सूचना पुलिस को दी गयी. मौके पर पहुंची पुलिस ने शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और मामले की जांच पड़ताल शुरू कर दी है.


मृतक की पत्नी रामा का कहना है कि घटना रात लगभग 8 बजे की है और बाप बेटों में लड़ाई हो गई थी जिसके बाद बेटे ने अपने पिता के सिर में ईट मार दी और घर से फरार हो गया. पूरे मामले को लेकर एसपी ग्रामीण अजय प्रताप सिंह का कहना है कि दहगंवा में होरीलाल और उनके बेटे किशन लाल के बीच विवाद हुआ. इसके बाद मारपीट शुरू हो गई और बेटे ने पिता के सर पर ईट से हमला कर दिया जिससे पिता की मौत हो गई और इस मामले में मुकदमा दर्ज कर विधिक कार्रवाई की जा रही है.


यह भी पढ़ें:-


UP News: 'सेंचुरी भी हो सकती है पूरी...', यूपी में पुलिस की मुठभेड़ को लेकर बोले रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह