Badaun News: कर्ज को लेकर था परेशान, मवेशियों ने फसल की खराब, किसान ने फांसी लगाकर किया सुसाइड
Badaun Suicide Case: एसडीएम विजय कुमार मिश्रा ने बताया कि किसान की आत्महत्या की खबर मिली है, हम किसान द्वारा उठाए गए कदम के कारणों की जांच कर रहे हैं. जांच पूरी होने के बाद उचित कार्रवाई की जाएगी.
Badaun News: उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के बदायूं (Badaun) में एक दर्दनाक मामला सामने आया है. आवारा पशुओं से फसल खराब होने के बाद 30 वर्षीय एक किसान ने कथित तौर पर फांसी लगाकर अपनी जीवन लीला समाप्त कर ली. दरअसल, यह घटना जरीफनगर थाना क्षेत्र के मदारपुर की है. मृतक किसान कृष्ण के भाई किशन कुमार ने कहा कि मेरा भाई परेशान और चिंतित था, जब उसकी फसल पूरी तरह से बर्बाद हो गई तब उसने यह कदम उठाया. वहीं मृतक किसान का शव खेत के पेड़ पर लटका हुआ मिला.
किशन कुमार ने आगे बताया कि कृष्ण ने भारी नुकसान के कारण खुद को मार डाला क्योंकि उसने खेती के लिए कर्ज लिया था. वहीं एसडीएम (सहसवान) विजय कुमार मिश्रा ने बताया कि किसान की आत्महत्या की खबर मिली है, हम किसान द्वारा उठाए गए कदम के कारणों की जांच कर रहे हैं. जांच पूरी होने के बाद उचित कार्रवाई की जाएगी. पुलिस ने कहा कि किसान के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है और रिपोर्ट का इंतजार है. घटना के बाद इलाके में कोहराम मच गया है.
क्या है पूरा मामला?
दरअसल, यह मामला बदायूं के जरीफनगर थाना क्षेत्र के मदारपुर का है. जहां किसान कृष्ण ने खेती के लिए कर्ज ले रखा था. इसी के साथ किसान इस चीज को लेकर हमेशा चितिंत रहता था. इसके बाद आवारा पशुओं ने उसकी फसल नष्ट कर दी और किसान ने पेड़ पर फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. घटना के बाद इलाके में कोहराम मचा हुआ है और परिवार का रो-रोकर बुरा हाल है. मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है. साथ ही रिपोर्ट का इंतजार कर रही है.
यह भी पढ़ें:-