UP News: उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के बदायूं जिले (Badaun District) में गंगा नदी (Ganga River) में डूबने से दो युवकों की मौत हो गई. यह घटना जिले के उसहैत थाना क्षेत्र की है. ये दोनों युवक एटा के रहने वाले थे और कलश विसर्जन करने के लिए गए हुए थे. इन दोनों का शव चार घंटों की मशक्कत के बाद नदी से मिला. एक पुलिस अधिकारी ने सोमवार को यह जानकारी दी.


इस घटना पर पुलिस अधीक्षक (नगर) प्रवीण सिंह चौहान ने मीडिया से बात की. उन्होंने बताया कि खैरपुर गांव निवासी चार दोस्त जयदेव, गुलशन, शिवम और अभय प्रताप सिंह कलश विसर्जन के लिए उसहैत थाना क्षेत्र के अटैना गंगा घाट पर आए थे. उन्होंने बताया कि कलश विसर्जन के दौरान अचानक तेज बहाव आया. इस तेज बहाव में चारो दोस्त बहने लगे. उन्होंने मदद के लिए आवाज लगाई जिसे सुनकर स्थानीय लोग वहां जुट गए और उन्हें बचाने की कोशिश करने लगे. 


Hardoi News: कार्यकर्ता को व्हील चेयर पर बैठाकर BJP MLA अलका अर्कवंशी ने कराया फोटो शूट, SBSP ने साधा निशाना


चार घंटे की मशक्कत के बाद मिला युवकों का शव 


पुलिस अधीक्षक ने बताया कि युवकों की चीख-पुकार सुनकर आसपास के लोगों ने जयदेव और गुलशन को सुरक्षित बाहर निकाल लिया, लेकिन अभय प्रताप सिंह (22) और शिवम (21) डूब गए. उन्होंने बताया कि लगभग चार घंटे की मशक्कत के बाद देर रात गोताखोरों ने दोनों के शव नदी से निकाल लिए. प्रवीण सिंह चौहान के मुताबिक पुलिस ने मामला दर्ज कर दोनों शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.


Azam Khan News: सपा नेता आजम खान ने ली विधायक पद की शपथ, विधानसभा सत्र में होंगे शामिल