UP News: उत्तर प्रदेश के बदायूं जिले में एसएसपी दफ्तर में युवक ने आत्मदाह की कोशिश की. हालांकि वहां मौजूद पुलिसकर्मियों और आम लोगों ने तुरंत आग को बुझाया. लेकिन तब तक वह काफी जल चुका था. इसके बाद उसे अस्पताल में भर्ती किया गया है. जहां उनकी हालत गंभीर बताई जा रही है. गंभीर रुप से घायल गुलफाम को पुलिस अस्पताल लेकर गई.


एसएसपी के घर का बाहर दफ्तर के बाहर हुई इस घटना के बारे में बताया जाता है कि पुलिस वसूली और छीनैती से परेशान ई रिक्शे वाले ने जान देने की कोशिश की. SSP दफ्तर के गेट पर गुलफाम ने खुद को आग लगाई. हालांकि इस घटना के बाद पुलिस ने आग बुझाकर हॉस्पिटल में भर्ती कराया. घटना के बाद एसपी सिटी, सीओ सिटी और सीओ उझानी मौके पर पहुंचे.


पीड़ित गुलफाम का दावा है कि 2 दिन पहले मुझसे ई रिक्शा चलाने के दौरान 2200 रुपए छीन लिए गए. इस घटना के बाद पुलिस ने FIR दर्ज नहीं की. CO ने डोडा लगाकर जेल भेजने की धमकी दी. जबकि दूसरी ओर पुलिस का कहना है कि गुलफाम पर उसकी महिला रिश्तेदार ने एक दिन पहले ही FIR करवाई थी, इसलिए वो तनाव में था.


यूपी के सभी 75 जिलों में ई-रिक्शा पर योगी सरकार का बड़ा ऐलान, अब नहीं कर पाएंगे ये काम


क्या बोली पुलिस
वहीं पीड़िता ने सदर विधायक महेश गुप्ता पर भी फोन करके कार्रवाई ना होने देने के लिए पैरवी करने का आरोप लगाया गया है. इस मामले में एसएसपी डॉ. बृजेश कुमार का कहना है कि गुलफाम का अपने ससुराल वालों से दो साल से विवाद चल रहा है, जिसके जनपद के अलग-अलग थानों में कई मुकदमा दर्ज है. 30 तारीख को यह अपनी ससुराल गया था.


एसएसपी ने बताया कि गुलफाम द्वारा ससुराल में किए गए झगड़े के बाद उसकी सलहज द्वारा एक मामला दर्ज कराया गया. इसी तनाव के चलते उसने आत्मदाह की घटना को अंजाम दिया. जहां पुलिसकर्मियों ने इसे तुरंत ले जाकर अस्पताल में भर्ती कराया. जहां से उसे बरेली रेफर कर दिया गया.
(बदायूं से भरत शर्मा की रिपोर्ट)