Badayun Zila Panchayat Adhyaksh Chunav 2021 पश्चिमी यूपी की बदायूं सीट जिला पंचायत अध्यक्ष चुनाव में ओबीसी आरक्षित सीट है. इस पर पिछली बार सपा की जीत हुई थी. इस बार भाजपा ने वर्षा यादव को उम्मीदवार बनाया है. जिनका सीधा मुकाबला सपा की सुनीता शाक्य के साथ होगा. जिले के प्रभारी मंत्री स्वामी प्रसाद मौर्य हैं. भाजपा की वर्षा यादव की बात करें, तो  पूर्व एमएलसी जितेंद्र यादव की पत्नी हैं वर्षा यादव. 2017 में बसपा छोड़कर भाजपा में आए थे जितेंद्र यादव. जितेंद्र यादव को भाजपा ने टिकट नहीं दिया था. अब पत्नी को अध्यक्ष पद का उम्मीदवार बनाकर मनाया है.


इस सीट पर दोनों दलों के प्रत्याशियों का बैकग्राउंड बसपा से जुड़ा रहा है. अगर सपा की सुनीता शाक्य की बात करें, तो वे पूर्व विधायक सिनोद शाक्य की पत्नी हैं. बसपा ने सिनोद शाक्य को निलंबित किया था.


बदायूं  
कुल सदस्य- 51
जीत के लिए- 26
भाजपा-17
सपा-12
बसपा-6
महान दल-2
कांग्रेस-1
निर्दलीय- 12