Agra News: बैडमिंटन खिलाड़ी साइना नेहवाल आज आगरा पहुंची. आगरा पहुंचकर साइना नेहवाल ने संगमरमर इमारत ताजमहल का दीदार किया. साइना नेहवाल ताज दीदार को अपनी मां के साथ पहुंची थी और दुनिया की बेहद खूबसूरत इमारत ताजमहल का दीदार किया. बैडमिंटन खिलाड़ी साइना नेहवाल ने ताजमहल की खूबसूरती को बारीकी से निहारा और काफी समय तक ताजमहल के इतिहास की जानकारी लेने में दिलचस्पी दिखाई.
साइना नेहवाल ने ताजमहल के साए में बैठकर अपनी मां के साथ जमकर फोटो शूट कराया. नेहवाल अपनी मां के साथ ताजमहल देखने के लिए पहुंची हुई थी. साइना ने ताजमहल के इतिहास को जानने में खासी दिलचस्पी दिखाई. इसके साथ ही आगरा प्रशासन को धन्यवाद देता हूं , इतनी अच्छी तरह व्यवस्था कर ताजमहल की सुंदर विजिट कराई. सुरक्षा व्यवस्था के बीच साइना नेहवाल ने ताजमहल का दीदार किया और ताजमहल के साथ सुनहरी यादों को अपनी फोटो के रूप में संजोए कर साथ ले गई .
ताजमहल के साथ कराया जमकर फोटोशूट
ताजमहल के साए में बैठकर साइना नेहवाल ने खूबसूरत यादों को संजोए रखने वाले फोटो कराये. साइना नेहवाल ने दुनिया की बहुत खूबसूरत इमारत की जमकर तारीफ भी की है. साइना नेहवाल ताजमहल की खूबसूरती की कायल नजर आई और ताजमहल दीदार के दौरान कई बार वाह ताज कहती हुई नजर आई. इसके साथ ही साइना नेहवाल ताजमहल की पच्चीकारी को लेकर भी लगातार सवाल पूछता नजर आई और ताजमहल पर की गई बारीक पच्चीकारी की जानकारी लेती रही. इसके साथ-साथ जब-जब मौका मिलता साइना नेहवाल ताजमहल के साथ में फोटो शूट करना शुरू कर दी थी.
'ताजमहल की खूबसूरती की कायल हूं'
बैडमिंटन खिलाड़ी साइना नेहवाल आज अपनी मां के साथ ताजमहल दीदार के लिए आगरा पहुंची थी और आगरा पहुंचने पर उन्होंने ताजमहल दीदार किया. साइना नेहवाल ने ताजमहल की खूबसूरती का बारीकी से दीदार किया और ताजमहल को निहारा , साइना नेहवाल ने ताजमहल के साथ जमकर फोटोशूट कराया. साइना नेहवाल ने अपनी मां के साथ डायना बेंच पर बैठकर फोटो कराया जो यादगार फोटो में से एक रहता है. इसके साथ ही साइना नेहवाल ने ताजमहल विजिट के दौरान विजिटर बुक में लिखा कि मैं ताजमहल को देखकर उसकी खूबसूरती की कायल हूं.
ये भी पढ़ें: Auraiya Ancounter News: औरैया पुलिस की अपराधियों से हुई मुठभेड़, एक के पैर में लगी गोली, 25,000 का इनामी गिरफ्तार