Char Dham Yatra 2022: अगर आप चारधाम यात्रा के दौरान बद्रीनाथ धाम में रात में रुकने का मन बना रहे हैं तो ये खबर आपके लिए है, क्योंकि बद्रीनाथ धाम में मास्टरप्लान कामों के चलते यहां पर रत्रिविश्राम में दिक्क्त आ सकती हैं. दरअसल बद्रीनाथ धाम के मास्टर प्लान के तहत कई होटल और धर्मशाला तोड़ दी गई है. जिससे रात में रुकने वाले यात्रियों को खासी परेशानी हो सकती है.
बद्रीनाथ धाम जाने वालों के लिए जरूरी खबर
8 मई को बद्रीनाथ धाम के कपाट खुलने जा रहे हैं और माना जा रहा है कि इस बार चार धाम की यात्रा के लिए रिकॉर्ड श्रद्धालु पहुंचेंगे. बद्रीनाथ धाम में मास्टरप्लान के तहत कई सरकारी भवनों और धर्मशालाओं को तोड़ दिया गया है. जिससे अब धाम में रात्रि विश्राम के लिए यात्रियों को परेशानी हो सकती है. बद्री-केदार समिति ने सरकार से मांग की है कि यात्रा सीजन के दौरान धाम में हो रहे कामों को रोक दिया जाए, इसके साथ ही तीर्थ पुरोहितों ने भी सरकार से मांग उठाई है कि चारधाम यात्रा के लिए हर तरह की व्यवस्था की जाए. पुरोहित का कहना है बद्रीनाथ धाम में श्रद्धालुओं के रुकने की पर्याप्त व्यवस्था की जाए ताकि किसी श्रद्धालु को कोई परेशानी न हो.
यात्रियों को हो सकती है ये परेशानी
चार धाम यात्रा के दौरान बद्रीनाथ धाम में हर दिन 15 से 20 हजार यात्री आते हैं. जिनमें से बड़ी संख्या में यात्री यहां रुकते भी है, लेकिन इस बार मास्टरप्लान के तहत हो रह कामों की वजह से यहां सिर्फ 5 हजार यात्रियों के ही रुकने का इंतजाम है. वहीं सरकार अब रजिस्ट्रेशन के माध्यम से बद्रीनाथ में भी व्यवस्था देने की बात कर रही है. यदि यात्रियों की संख्या बढ़ती है तो इसे व्यवस्थित करने की जिम्मेदारी जिला प्रशासन और पुलिस की होगी.
केदारनाथ की तर्ज पर बद्रीनाथ धाम को संवारने का काम चल रहा है. धाम में तीन फेज में काम होना है, अभी पहले फेज का कम जारी है ऐसे में यदि यात्रा सीजन में भी काम हुआ तो यात्रियों की परेशानी बढ़ जाएगी. वहीं दूसरी ओर प्रशासन अपनी ओर से हर कोशिश करने में लगा हुआ है.