(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
Badrinath Dham: बद्रीनाथ धाम के कपाट खुले, बड़ी संख्या में दर्शन के लिए पहुंचे श्रद्धालु
द्रीनाथ धाम में बड़ी संख्या में मौजूद श्रद्धालुओं के साथ बद्रीनाथ धाम के कपाट विधि-विधान और मंत्रोच्चार और सेना बैंड की धुनों के साथ श्रद्धालुओं के लिए खोल दिए गए हैं.
Chardham Yatra 2022: बद्रीनाथ धाम (Badrinath Dham) के कपाट रविवार को श्रद्धालुओं के लिए खोल दिए गए. कपाट खुलने से पहले बद्रीनाथ मंदिर को फूलों और लाइटों से सजाया गया था. बद्रीनाथ धाम के कपाट श्रद्धालुओं के लिए विधि-विधान, मंत्रोच्चार और सेना बैंड की धुनों के साथ रविवार को 6 बजकर 15 मिनट पर खोल दिए गए. बद्रीनाथ धाम में बड़ी संख्या में श्रद्धालु मौजूद हैं.
धाम खोलने के लिए आदि शंकराचार्य की गद्दी और भगवान विष्णु के वाहन गरुड़जी की मूर्ति तेल कलश (गाडूघड़ा) यात्रा के साथ जोशीमठ के नृसिंह मंदिर से अपने अगले पड़ाव योग-ध्यान बदरी मंदिर पांडुकेश्वर पहुंचा दी गई थी.
#WATCH उत्तराखंड: बद्रीनाथ धाम में बड़ी संख्या में मौजूद श्रद्धालुओं के साथ बद्रीनाथ धाम के कपाट विधि-विधान और मंत्रोच्चार और सेना बैंड की धुनों के साथ श्रद्धालुओं के लिए खोल दिए गए हैं। pic.twitter.com/KpTuYF0d6S
— ANI_HindiNews (@AHindinews) May 8, 2022
UP: सहारनपुर की पटाखा फैक्ट्री में लगी भीषण आग, तेज धमाकों से दहल उठा इलाका, चार लोगों की मौत
कितने श्रद्धालु कर पाएंगे दर्शन
चार धाम यात्रा (Chardham Yatra 2022) में भारी तादाद में श्रद्धालुओं के आने का है अनुमान है. एक दिन में 15 हजार श्रद्धालु ही दर्शन कर पाएंगे. दर्शन के लिए पर्यटन विभाग की वेबसाइट पर रजिस्ट्रेशन कराना अनिवार्य है. जिला प्रशानस और राज्य सरकार की तरफ से सभी तैयारियां कल ही पूरी कर ली गई थीं.
सुबह से ही मौजूद थे श्रद्धालु
बता दें कि राज्य सरकार ने यह पहले ही तय किया था कि एक दिन में केदारनाथ में 12 हजार और बद्रीनाथ में 15 हजार श्रद्धालु ही दर्शन कर पाएंगे. आज सुबह से ही बद्रीनाथ धाम में भारी संख्या में श्रद्धालु मौजूद रहे.