Badrinath National Highway: उत्तराखंड में भारी बारिश इन दिनों अपना कहर बरपा रही है. मंगलवार को बद्रीनाथ राजमार्ग पर पीपलकोटी के पास भारी बारिश के कारण भूस्खलन आ गया. भूस्खलन की चपेट में आने से बद्रीनाथ राजमार्ग सड़क का 50 मीटर हिस्सा बह गया, जिसके कारण राजमार्ग अवरुद्ध हो गया. अब चमोली पुलिस ने बद्रीनाथ जाने वाले वाहनों से पीपलकोटी में ही रुकने की अपील की है.


चमोली में अधिकारियों ने मंगलवार को बताया कि राज्य में भारी बारिश के चलते बद्रीनाथ राष्ट्रीय राजमार्ग चमोली जिले के कई इलाकों में ब्लॉक हो गया. चमोली पुलिस के अनुसार, चमोली जिले के पीपलकोटी, गडोरा, नवोदय विद्यालय पीपलकोटी, गुलाबकोटी, पागलनाला और विष्णुप्रयाग क्षेत्रों में राजमार्ग बंद हो गया है. सोमवार को रुक-रुक कर हुई बारिश के बाद हुए भूस्खलन के बाद पीपलकोटी में पहाड़ से गिरे मलबे के नीचे राजमार्ग बंद हो गया और कई वाहन इस मलबे में दब गए.


भूस्खलन के कारण दबे कई वाहन


चमोली के जिलाधिकारी हिमांशु खुराना ने बताया कि पीपलकोटी में मलबे के नीचे वाहन दबे हुए हैं और एक व्यक्ति मलबे में फंसा हुआ है. भारत मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) ने कल उत्तराखंड में भारी बारिश की आशंका को देखते हुए रेड अलर्ट जारी किया था और अगले चौबीस घंटों के दौरान राज्य के छह जिलों में बिजली गिरने के साथ भारी बारिश की भविष्यवाणी की थी.



रेड अलर्ट पर उत्तराखंड


मौसम विज्ञान विभाग ने यह भी अनुमान लगाया गया है कि बिजली गिरने के साथ अत्यधिक भारी बारिश/आंधी तूफान आने की संभावना है. वहीं देहरादून, पौडी, टिहरी, नैनीताल, चंपावत और उधम सिंह नगर में अलग-अलग स्थानों पर भी भारी बारिश हो सकती है. आधिकारिक अनुमान के अनुसार, इस मानसून सत्र में बारिश से संबंधित घटनाओं के कारण अब तक 52 लोगों की मौत हो चुकी है, जबकि अन्य 37 लोग घायल हो गए.  उत्तराखंड में भारी बारिश के कारण कई जगहों पर भूस्खलन और अचानक बाढ़ आ गई है. मुख्यमंत्री के निर्देश पर बुरी तरह प्रभावित स्थानों पर एसडीआरएफ और एनडीआरएफ के जवानों को तैनात किया गया है. 


ये भी पढ़ें: Chamoli Rain: चमोली में भारी बारिश ने मचाई तबाही, बद्रीनाथ राष्ट्रीय राजमार्ग पर आया मलबा, एक शख्स लापता