Uttarakhand News: दीपावली पर 10 क्विंटल रंग-बिरंगे फूलों से सजा बदरीनाथ मंदिर, देखें Video
Uttarakhand News: दीपावली के मौके पर भगवान बदरीनाथ मंदिर को खूबसूरत फूलों से सजाया गया है. बदरीनाथ मंदिर की सुंदरता देखते ही बन रही है.
दीपावली (Diwali 2021) के अवसर पर बदरीनाथ धाम में विशेष तैयारी की जा रही है. भगवान बदरीनाथ जी के मंदिर (Badrinath Temple) को रंग-बिरंगे फूलों से सजाया गया है. खूबसूरत फूलों से सजे मंदिर की सुंदरता देखते ही बन रही है. मंदिर को करीब 10 क्विंटल फूलों से सजाया गया है. दिवाली के अवसर पर बदरीनाथ मंदिर में भगवान कुबेर और मां लक्ष्मी का विशेष पूजा अर्चना की जाती है.
उत्तराखंड में स्थित चारों धामों में रोजाना हजारों श्रद्धालु दर्शन के लिए पहुंच रहे हैं. हाल ही में राज्य के सीएम पुष्कर सिंह धामी भी यहां दर्शन के लिए आए थे. विभिन्न पूजा में शामिल होकर सीएम वापस लौट गए थे.
#WATCH | Uttarakhand: Badrinath Temple decorated with 10 quintals of flowers on the occasion of #Diwali2021 pic.twitter.com/IgHzXSAE88
— ANI (@ANI) November 3, 2021
20 नवंबर को बंद होंगे कपाट
गौरतलब है की शीतकाल के लिए बदरीनाथ धाम के कपाट 20 नवंबर को शाम 6 बजकर 45 मिनट पर बंद कर दिए जाएंगे. दशहरा के दिन बदरीनाथ धाम के कपाट बंद होने की तारीख का एलान किया गया था. वहीं, केदारनाथ मंदिर के कपाट भैया दूज के अवसर पर छह नवंबर को बंद कर दिए जाएंगे. यमुनोत्री धाम के कपाट को भी छह नवंबर को बंद कर दिया जाएगा. इसके अलावा गंगोत्री धाम के कपाट को गोवर्धन पूजा के मौके पर पांच नवंबर को बंद कर दिया जाएगा.
ये भी पढ़ें: