दीपावली (Diwali 2021) के अवसर पर बदरीनाथ धाम में विशेष तैयारी की जा रही है. भगवान बदरीनाथ जी के मंदिर (Badrinath Temple) को रंग-बिरंगे फूलों से सजाया गया है. खूबसूरत फूलों से सजे मंदिर की सुंदरता देखते ही बन रही है. मंदिर को करीब 10 क्विंटल फूलों से सजाया गया है. दिवाली के अवसर पर बदरीनाथ मंदिर में भगवान कुबेर और मां लक्ष्मी का विशेष पूजा अर्चना की जाती है.


उत्तराखंड में स्थित चारों धामों में रोजाना हजारों श्रद्धालु दर्शन के लिए पहुंच रहे हैं. हाल ही में राज्य के सीएम पुष्कर सिंह धामी भी यहां दर्शन के लिए आए थे. विभिन्न पूजा में शामिल होकर सीएम वापस लौट गए थे.






20 नवंबर को बंद होंगे कपाट
गौरतलब है की शीतकाल के लिए बदरीनाथ धाम के कपाट 20 नवंबर को शाम 6 बजकर 45 मिनट पर बंद कर दिए जाएंगे. दशहरा के दिन बदरीनाथ धाम के कपाट बंद होने की तारीख का एलान किया गया था. वहीं, केदारनाथ मंदिर के कपाट भैया दूज के अवसर पर छह नवंबर को बंद कर दिए जाएंगे. यमुनोत्री धाम के कपाट को भी छह नवंबर को बंद कर दिया जाएगा. इसके अलावा गंगोत्री धाम के कपाट को गोवर्धन पूजा के मौके पर पांच नवंबर को बंद कर दिया जाएगा.


ये भी पढ़ें:


Deepotsav 2021: 12 लाख दीयों से जगमगाएगी रामनगरी, इस तरह बनेगा नया रिकॉर्ड, यहां जानिए पूरा कार्यक्रम


UP Cities Weather Today: यूपी के लखनऊ, प्रयागराज, वाराणसी जैसे शहरों में मौसम ले रहा अंगड़ाई, कानपुर में अब निकालनी पड़ेगी रजाई