UP News: उत्तर प्रदेश के आजमगढ़ (Azamgarh) पहुंचे समाजवादी पार्टी (SP) के राष्ट्रीय महासचिव शिवपाल सिंह यादव (Shivpal Singh Yadav) का जगह-जगह पार्टी कार्यकर्ताओं ने स्वागत किया. शिवपाल यादव जौनपुर (Jaunpur) से सड़क मार्ग से आजमगढ़ शहर के कलेक्ट्रेट स्थित नेहरू हॉल पहुंचे थे, जहां उनका पार्टी कार्यकर्ताओं ने भव्य स्वागत किया. इस मौके पर उन्होंने कहा कि सपा के संगठन को मजबूत करने के लिए जो भी पार्टी की विचारधारा से संबंधित लोग हैं, समाजवादी हैं, दलित, पिछड़े और मुस्लिम में सब को जोड़ने का काम पूर्वांचल यात्रा के माध्यम से वह कर रहे हैं.


शिवपाल यादव ने कहा कि रविवार से यह यात्रा शुरू हुई है. रविवार को जौनपुर में थे. सोमवार को आजमगढ़ और मंगलवार को बलिया में रहेंगे. यह क्रम चलता रहेगा. उन्होंने कहा कि इंडिया को देखकर बीजेपी घबरा गई है. वहीं सपा नेता स्वामी प्रसाद मौर्य के बद्रीनाथ मंदिर को बौद्ध मठ बताने वाले बयान से पल्ला झाड़ते हुए उन्होंने कहा कि यह उनका व्यक्तिगत विचार है, इसमें वह नहीं पड़ना चाहते हैं. बीजेपी की चाल है, इसलिए वह इस बयान में नहीं पड़ाना चाहते हैं और नहीं सपा पड़ना चाहती है.


'यूपी से बीजेपी को भगा दिया जाएगा'


सपा महासचिव ने आगे कहा कि फिलहाल जो भी पार्टी के लोग हैं, सबको एकजुट किया जाएगा और 2024 के लोकसभा चुनाव से यूपी से बीजेपी को भगा दिया जाएगा. पार्टी में गुटबाजी के सवाल पर उन्होंने कहा कि इसीलिए वह यहां आए हैं और सभी को चाहे जो भी हों, सब को एकजुट किया जाएगा. इससे पहले शिवपाल यादव ने कहा था कि 2024 में बीजेपी को सत्ता की दहलीज तक नहीं पहुंचने देना है. उन्होंने कहा था कि बीजेपी को हराने के लिए संगठन को मजबूत करना है.


ये भी पढ़ें- UP Politics: स्वामी प्रसाद मौर्य पर जमकर बरसीं बीजेपी नेता अपर्णा यादव, सीएम योगी के बयान पर पहली प्रतिक्रिया