वाराणसी के कैंट स्टेशन पर 20 दिनों से बैग स्कैनर खराब, सुरक्षा पर उठ रहे हैं सवाल
ये वही कैंट स्टेशन है जो कभी बम धमाके का दर्द भी झेल चुका है. अक्सर यहां खाली बैग मिलने की अफवाह आम होती है. रोजाना हजारों यात्री यहां से आते और जाते हैं.
Varanasi News: वाराणसी का कैंट स्टेशन जहां सुरक्षा के आधुनिक उपकरणों से लैस होने के तमाम दावे किए जाते हैं, लेकिन सुरक्षा को लेकर लापरवाही की जा रही है. यहां एंट्री गेट पर लगा स्कैनर बीस दिन से खराब है लेकिन इसकी सुध लेने वाला कोई नहीं है. ड्यूटी के नाम पर महिला पुलिस कर्मी बैठी हुई हैं.
आतंकी घटना का दंश झेल चुका है स्टेशन
ये वही कैंट स्टेशन है जो कभी बम धमाके का दर्द भी झेल चुका है. अक्सर यहां खाली बैग मिलने की अफवाह आम होती है. रोजाना हजारों यात्री यहां से आते और जाते हैं लेकिन यहां स्कैनर की खराबी किसी को दिखाई नहीं दे रही. बड़ा सवाल यह है कि जब व्यवस्था की जा रही है तो उसे सुचारू रूप क्यों नहीं दिया जा रहा, कौन लापरवाह है?
कुछ सालों पहले ही लगा था बैग स्कैनर
स्टेशन का कायाकल्प हुआ तो यहां सुरक्षा को भी स्मार्ट बनाया गया. सीसीटीवी के स्मार्ट कैमरे लगे तो बैग स्कैनर भी लगा. लेकिन आधिकारिक सुस्ती व्यवस्था पर सवाल खड़े कर रही है. जनता स्कैनर पर बैग चढ़ाकर वापस लौट जा रही है और महिला सिपाही अपनी ड्यूटी कर रही हैं लेकिन स्कैनर काम नहीं कर रहा.
अधिकारियों ने साधी चुप्पी
वाराणसी के कैंट स्टेशन पर बैग स्कैनर की खराबी को लेकर अधिकारी चुप्पी साधे हुए हैं. बीस दिन हो चुके हैं लेकिन तीन से चार दिन और लगने की बात कह रहे हैं. अब ये देखना होगा कि स्मार्ट सुरक्षा का स्मार्ट स्कैनर कब तक ठीक होता है?
यह भी पढ़ें:
UP Election 2022: शिवपाल यादव बोले- मुलायम सिंह यादव हमारे साथ हैं, सपा से गठबंधन को लेकर दिया बड़ा बयान
सपा के बागी विधायक नितिन अग्रवाल बने यूपी विधानसभा के डिप्टी स्पीकर, BJP ने दिया था समर्थन