Bageshwar News: बागेश्वर (Bageshwar) के जोशीगांव में एक मकान से महिला और उसके तीन बच्चों के शव मिलने के बाद हड़कंप मच गया है. मृतकों में एक 5-6 महीने का बच्चा भी है. पुलिस जब घर के अंदर पहुंची तो शव सड़ी-गली अवस्था में थे. पुलिस पति को तलाश मे जुटी है जिसके बाद ही मामले की जानकारी हो सकेगी. ग्रामीणों के अनुसार कुछ दिन पहले घटनास्थल के आसपास से बच्चे के रोने जैसी आवाज भी लोगों ने सुनी थी.
पुलिस के अनुसार घटना होली के आसपास की है. तब से गांव के लोगों ने मृतका और उसके बच्चों को नहीं देखा था. सीओ अंकित कंडारी ने कहा कि घटना होली के बाद की हो सकती है क्योंकि शव सड़ गल चुके हैं. मामले की जांच की जा रही है. पोस्टमार्टम रिपोर्ट से मौत के कारणों का पता चल सकेगा.
क्या है पूरा मामला?
बता दें कि जोशीगांव निवासी गोविंद सिंह बिष्ट का मकान गांव से काफी दूर था. चार साल पहले गोविंद सिंह ने यह मकान छोड़ दिया था. जिसके बाद यह घर भूपाल राम के शख्स ने ले लिया था. गांव के अन्य मकानों से काफी दूरी पर होने से इस मकान की ओर गांव के लोगों की आवाजाही कम थी. गुरुवार शाम गांव के कुछ लोग इस मकान के पास से जंगल की तरफ जा रहे थे तो उनको बदबू महसूस हुई.
जब इलाके में आस-पास कोई नहीं था तो उन्होंने मकान मालिक को फोन किया. इसके बाद घटना की जानकारी पुलिस को दी और जब पुलिस पहुंची तो घर से तीन बच्चों समेत चार शव बरामद हुए. पुलिस की पड़ताल में घर के भीतर भूपाल राम की पत्नी नंदी देवी, बेटी अंजलि, पुत्र कृष्णा और भाष्कर के शव होने की पुष्टि हुई.
पुलिस मामले की कर रही जांच
ग्राम प्रधान भूपाल आर्या ने बताया कि भुपाल राम का अपनी फैमिली से करीब 10-15 साल से कोई ताल्लूकात नहीं थे और न ही उन्होंने भूपाल को गांव आते जाते देखा है. वह न किसी पूजा और न ही शादी और बारात में आता था. उन्होंने कहा कि भुपाल राम सही व्यक्ति नहीं था और वह लोगों को हमेशा ठगता था जिस वजह से उसके साथ किसी का कोई संपर्क नहीं था. उसकी एक बड़ी बेटी पूजा 17 साल की है जो भुपाल के भाई के साथ ही रहकर पढ़ती हैं. वहीं पुलिस ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है. हर पहलु को देखा जा रहा है. जल्द ही मामले की सही जानकारी सामने आ जाएगी.
यह भी पढ़ें:-
Watch: 'मैं जानवर हूं, गधा हूं, बंदर हूं', आखिर पुलिस पर भड़कते हुए ऐसा क्यों बोले सपा विधायक