Bageshwar News: बागेश्वर के नवोदय विद्यालय में एक साथ 75 स्कूली बच्चे बीमार, मचा हड़कंप, जांच के आदेश
इस मामले में CMO ने बताया बुखार के अलावा बच्चों को टाइफाइड की शिकायत भी सामने आई. सभी बच्चों की टेस्टिंग की जा रही है.
Bageshwar News: बागेश्वर तहसील अंतर्गत गरुड़ कौसानी राजमार्ग पर जवाहर नवोदय आवासीय विद्यालय सीमार में 75 स्कूली बच्चे एक साथ बीमार पड़ने पर जिला प्रशासन में हड़कंप मच गया. ADM ने CMO को डॉक्टरों की टीम भेजने सभी बच्चों की जांच करने के निर्देश दिए हैं. CMO ख़ुद टीम के साथ स्कूल में मौजूद रहीं. यहां डॉक्टरों की टीम ने बच्चों के स्वास्थ्य की जांच की इसके अलावा स्कूल के 07 बच्चों को जांच के लिए गरुड़ स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया है.
इस मामले में सीएमओ ने कही ये बात
वहीं, इस मामले में CMO ने बताया बुखार के अलावा बच्चों को टाइफाइड की शिकायत भी सामने आई. सभी बच्चों की टेस्टिंग की जा रही है. एक साथ बच्चों के बीमार पड़ने की सूचना पर बच्चों के परिजनों की चिंता बढ़ गई है. अभिभावक भी बच्चों का स्वास्थ्य जानने के लिए स्कूल पहुंच रहे हैं. 06 बच्चों को स्वास्थ्य लाभ हेतु घर भेजा गया. उन्होंने बताया कि बच्चों की जांच जारी है. स्थिति फ़िलहाल नियंत्रण में है.
ये भी पढ़ें- Kanpur: सीएम योगी की बदमाशों को चेतावनी, बोले- 'आज चौराहे पर कोई बहन-बेटी को छेड़ेगा तो...'