Bageshwar Bypoll 2023: बागेश्वर उपचुनाव के लिए BJP ने किया उम्मीदवार के नाम का एलान, जानें- किसे दिया टिकट?
Bageshwar By-Election 2023: उत्तराखंड की बागेश्वर विधानसभा सीट पर 5 सितंबर को वोटिंग होगी और 8 सितंबर को नतीजे घोषित कर दिए जाएंगे. चंदन राम दास के निधन के बाद यह सीट खाली हुई थी.
Uttarakhand Bypoll 2023: उत्तराखंड की बागेश्वर विधानसभा सीट (Bageshwar Assembly Seat) पर होने वाले उपचुनाव के लिए बीजेपी (BJP) ने पार्वती दास (Parvati Das) को अपना उम्मीदवार बनाया है. पार्वती दास, पूर्व विधायक चंदन राम दास (Chandan Ram Das) की पत्नी हैं. बागेश्वर सीट पर उपचुनाव की तारीख के एलान के साथ ही इस बात के कयास लगाए जा रहे थे कि बीजेपी चंदन राम दास के ही परिवार के किसी सदस्य को अपना उम्मीदवार बना सकती है.
वहीं पैनल में दो नाम और भेजे गए थे लेकिन मुहर चंदन राम दस की पत्नी पार्वती दास के नाम पर लगी. पार्वती दास एक हाउसवाइफ हैं और परिवार को संभालती हैं. चंदन राम दास की निधन के बाद बागेश्वर सीट पर उपचुनाव हो रहा है. इसके लिए बीजेपी कोई कसर नहीं छोड़ना चाहती है. ऐसे में बीजेपी की ओर से आखिरी समय में अपना उम्मीदवार चंदन राम दास की पत्नी पार्वती दास को बनाया है. पार्वती दास का राजनीति से कोई नाता नहीं रहा है. पार्वती दास एक हाउसवाइफ हैं और पति के निधन के बाद पहली बार राजनीति में कदम रख रही हैं.
बागेश्वर सीट पर 5 सितंबर को होगी वोटिंग
ऐसे में माना जा रहा है कि क्षेत्र की जनता की सहानुभूति की वजह से बीजेपी जीत सकती है. यही कारण है कि बीजेपी ने बहुत सोच-समझकर फैसला लिया है. पार्वती दास का नाता राजनीति से केवल पति के चुनाव प्रचार तक ही सीमित रहा है. इस बार वह अपने प्रचार के लिए उतरेंगी. अब देखना होगा कि बागेश्वर की जनता क्या पार्वती दास को भी भारी मतों से जीत दिलाती है, जैसे वह पिछले कई चुनाव से चंदन राम दास को जीता रही थी. बता दें कि बागेश्वर सीट पर 5 सितंबर को वोटिंग और 8 सितंबर को नतीजे घोषित कर दिए जाएंगे.
ये भी पढ़ें- Baba Ramdev: पतंजलि के नाम पर ठगी करने वाले गिरोह का भंडाफोड़, इलाज के नाम पर लगाया लाखों का चूना