Uttarakhand Bypoll 2023: उत्तराखंड में बीजेपी (BJP) ने चुनाव आयोग (Election Commission) से कांग्रेस (Congress) की शिकायत को झूठ का पुलिंदा बताते हुए इसे हताशा करार दिया है. बीजेपी प्रदेश मीडिया प्रभारी मनवीर सिंह चौहान (Manveer Singh Chauhan) ने बयान जारी करते हुए कहा कि चुनाव आयोग के पास जाकर लगाए तमाम झूठे और बेबुनियादी आरोप लगाना कांग्रेस की चुनाव नतीजे को लेकर बौखलाहट है. उन्होंने कहा कि अवैध शराब का जखीरा कांग्रेस नेता के बार में पकड़ा जाता है तो इसमें प्रशासन की क्या गलती है?


मनवीर सिंह चौहान ने कहा कि कांग्रेस प्रत्याशी बसंत कुमार धन-बल की धमक में तय अधिसूचना के खिलाफ प्रचार-प्रसार करते हैं तो उस पर कानून का चाबुक चलना तय है. अचार सहिंता के दौरान आप बिना अनुमति परदे के पीछे रहकर बाहरी युवाओं को बागेश्वर में आमंत्रित कर वातावरण को खराब करने के लिए उकसाना और कार्रवाई होने पर हल्ला भी मचाने का नाटक कांग्रेस ही कर सकती है.


'कांग्रेस के झांसे में नहीं आने वाली जनता'


चौहान ने कहा कि चुनाव आयोग निष्पक्षता से काम कर रहा है और जहां तक कांग्रेस के आरोपों का सवाल है तो जनता उसकी नौटंकी को भली भांति जानती है और उसके झांसे में नहीं आने वाली है. आज स्थिति यह है कि कांग्रेस पार्टी के स्थानीय कार्यकर्ताओं को भी पूरा  भरोसा हो गया है कि बागेश्वर की जनता चंदन राम दास के अविस्मरणीय योगदान और बीजेपी सरकार के विकास कामों पर मुहर लगाने जा रही है. सब देख रहे हैं कि उनके नेता चुनावी पिकनिक मनाने यहां पहुंच रहे हैं और बाकी राजधानी में बैठे-बैठे चुनाव आयोग में झूठे आरोपों की चिट्ठी पत्री ड्राफ्ट करने में लगे हैं.


'अनर्गल आरोप लगाने से बाज नही आ रही कांग्रेस'


बीजेपी प्रदेश मीडिया प्रभारी ने कहा कि कांग्रेस पार्टी का प्रचार और शिकायती ड्रामेबाजी पूरी तरह प्रायोजित और औपचारिक है, जिसका सबको पहले से ही अंदाजा था. उन्होंने तंज कसते हुए कहा कि शिकस्त का अंदेशा होने पर इसी तरह के प्रयास, हार की भूमिका तैयार करने के लिए हमेशा कांग्रेस कि ओर से किए जाते रहे हैं लेकिन यह अफसोसजनक है कि सच्चाई स्वीकारने के बजाय कांग्रेस संवैधानिक संस्थाओं और लोकतांत्रिक परंपराओं पर झूठे और अनर्गल आरोप लगाने से बाज नही आ रही है.


ये भी पढ़ें- Uttarakhand News: UCC पर सीएम धामी का बड़ा बयान, कहा- 'जल्द ही राज्य में लागू होगा समान नागरिक बिल'