Bageshwar Bypoll 2023: बागेश्वर उपचुनाव के लिए बीजेपी ने जारी की स्टार प्रचारकों की लिस्ट, इन नेताओं को मिली जगह
BJP star campaigners list: बागेश्वर उपचुनाव में नामांकन के फौरन बाद बीजेपी ने स्टार प्रचारकों की लिस्ट जारी कर दी है. स्टार प्रचारकों की लिस्ट में मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी का नाम सबसे ऊपर है.
BJP released star campaigners list: बागेश्वर उपचुनाव में नामांकन के फौरन बाद बीजेपी ने स्टार प्रचारकों की लिस्ट जारी कर दी है. बीजेपी के द्वारा जारी की गई लिस्ट में बीजेपी के 40 बड़े नेताओं के नाम शामिल हैं. ये नेता बागेश्वर उपचुनाव में बीजेपी उम्मीदवार पार्वती दास (Parvati Das) के लिए प्रचार-प्रसार करेंगे. बीजेपी आलाकमान के द्वारा जारी की गई स्टार प्रचारकों की लिस्ट में मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी का नाम सबसे ऊपर है, उनके बाद प्रदेश अध्यक्ष महेंद्र भट्ट का नाम शामिल है. इसके अलावा राज्य के सभी सांसद, कैबिनेट मिनिस्टर, पूर्व मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत, विजय बहुगुणा और तीरथ सिंह रावत का नाम भी शामिल किया गया है.
प्रदेश प्रभारी दुष्यंत गौतम और रेखा वर्मा भी बागेश्वर उपचुनाव के लिए स्टार प्रचारक बनाए गए हैं. स्टार प्रचारकों की लिस्ट के बाद बीजेपी के सभी स्टार प्रचारकों को अलग-अलग जिम्मेदारी दी जाएगी, जो बागेश्वर विधानसभा उपचुनाव के लिए प्रचार-प्रसार करेंगे. आपको बता दें कि बागेश्वर विधानसभा उपचुनाव के लिए 5 सितंबर को मतदान होना है. बता दें कि बागेश्वर विधानसभा उपचुनाव बीजेपी और कांग्रेस दोनों के लिए ही प्रतिष्ठा की लड़ाई है. बीजेपी जहां इस चुनाव को जीतकर अपना दबदबा कायम रखना चाहती है. तो वहीं कांग्रेस आने वाले लोकसभा चुनाव से पहले इस सीट को जीतकर जनता में अपनी पकड़ मजबूत करने की कोशिश में जुटी है.
कांग्रेस की होगी कड़ी परीक्षा
हालांकि, कांग्रेस के लिए यह परीक्षा इतनी आसान नहीं है, क्योंकि कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष करण माहरा अकेले ही मैदान में जुटे हैं, उनके साथ उनकी पार्टी का कोई बड़ा दिक्कज मैदान में नहीं उतरा है. इसके अलावा कांग्रेस ने अभी तक अपने स्टार प्रचारकों की कोई लिस्ट भी जारी नहीं की है. जानकारी के अनुसार बागेश्वर में 1 लाख 18 हजार 225 मतदाता है. इन में 60,045 पुरुष और 58,180 महिला वोटर हैं. सर्विस मतदाताओं की संख्या 2,207 है. बागेश्वर उपचुनाव के लिए जिला निर्वाचन अधिकारी ने भी सभी तैयारियां पूरी कर ली है. उपचुनाव के लिए यहां 172 मतदान केंद्र और 188 मतदान स्थल बनाए गए हैं. विधानसभा क्षेत्र को 28 सेक्टर में बांटा गया है जिसके मद्देनजर बीजेपी ने चुनाव में जीत का परचम लहराने के लिए सभी तैयारियां पूरी कर ली हैं.
ये भी पढ़ें: