Bageshwar Bypoll 2023: बागेश्वर उपचुनाव से पहले CM धामी ने किया पूर्व विधायक चंदन राम दास को याद, कहा- 'हमने कभी नहीं...'
Bageshwar By-Election 2023: बागेश्वर सीट पर होने वाले उपचुनाव के लिए बीजेपी ने पूर्व विधायक चंदन राम दास की पत्नी पार्वती दास को टिकट दिया है, जिनके समर्थन में सीएम पुष्कर सिंह धामी ने एक रैली की.
Uttarakhand Bypoll 2023: उत्तराखंड के बागेश्वर विधानसभा सीट (Bageshwar Assembly Seat) पर होने वाले उपचुनाव के लिए मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी (Pushkar Singh Dhami) ने बुधवार को एक जनसभा को संबोधित किया. सीएम धामी ने बीजेपी (BJP) उम्मीदवार पार्वती दास (Parvati Das) के समर्थन में जनसभा को संबोधित करते हुए उनके पति और बागेश्वर सीट से विधायक रहे चंदन राम दास (Chandna Ram Das) को भी याद किया. इस दौरान उन्होंने चंदन राम दास को श्रद्धांजलि भी दी.
सीएम धामी ने कहा, "बागेश्वर के पूर्व विधायक चंदन राम दास को श्रद्धांजलि और समर्थन देने के लिए हजारों लोग यहां आए हैं. सबसे पहले मैं चंदन राम दास को श्रद्धांजलि अर्पित करता हूं, उन्होंने विकास के कामों को बढ़ावा देने के लिए कड़ी मेहनत की. इसी मैदान पर आम चुनाव से पहले हमारी एक बड़ी रैली हुई थी. मुझे याद है उस दौरान हम लोग चंदन राम दास के लिए आशीर्वाद मांगने आए थे लेकिन हमने कभी नहीं सोचा था कि वह हमें इतनी जल्दी छोड़ देंगे. एक बार फिर हम उन्हें श्रद्धांजलि देने और उनकी पत्नी पार्वती दास को समर्थन देने के लिए इकट्ठा होंगे.
बीते अप्रैल महीने में हुआ था चंदन राम दास का निधन
गौरतलब है कि बागेश्वर के विधायक और उत्तराखंड सरकार में कैबिनेट मंत्री रहे चंदन राम दास का बीते अप्रैल महीने में निधन हो गया था. उन्होंने अपना राजनीतिक करियर 43 साल पहले शुरू किया था. राम दास ने 1997 में बागेश्वर नगर पालिका से पहला चुनाव जीता था. वो नगर पालिका के निर्दलीय अध्यक्ष बने थे. उन्होंने 2006 में बीजेपी ज्वाइन की थी. तब बीजेपी की राज्य में सरकार थी और भगत सिंह कोश्यारी मुख्यमंत्री थे.
लगातार चार बार विधायक रहे चंदन राम दास
इसके बाद चंदन राम दास ने 2007 में पहला विधानसभा चुनाव जीता. फिर वो लगातार चार बार विधायक रहे. चंदन राम दास 2007, 2012, 2017 और 2022 में जीत दर्ज कर विधायक बने थे. 2022 के उत्तराखंड विधानसभा चुनाव में उन्होंने कांग्रेस के उम्मीदवार बालकृष्ण को बागेश्वर सीट पर हराया था.
ये भी पढ़ें- Uttarakhand News: मदमहेश्वर घाटी में फंसे 250 लोगों का हेलीकॉप्टर से रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू, खाना भी हो गया था खत्म