Bageshwar Bypoll Result 2023: उत्तराखंड में बागेश्वर की विधानसभा सीट पर हुए उपचुनाव की मतगणना के दूसरे राउंड की गिनती जारी है. इस दौरान बीजेपी और कांग्रेस के बीच कड़ी टक्कर देखी जा रही है. 10 बजे तक हुई मतगणना के अनुसार दूसरे राउंड की गिनती के दौरान कांग्रेस प्रत्याशी ने बीजेपी प्रत्याशी पर बढ़त बनाई हुई है. अभी तक हुई मतगणना के अनुसार कांग्रेस प्रत्याशी बसंत कुमार को 4554 वोट मिल गए हैं. वहीं बीजेपी प्रत्याशी पार्वती देवी 4359 वोट के साथ 195 वोटों से पीछे हैं.


बागेश्वर उपचुनाव की गिनती के दौरान उत्तराखंड क्रांती दल के प्रत्याशी अर्जुन देव को 106, समाजवादी पार्टी के नेता भगवत प्रसाद को 72 वोट और उत्तराखंड परिवर्तन पार्टी के प्रत्याशी भगवत कोहली को 28 मिले हैं. वहीं नोटा 155 वोटों के साथ उपचुनाव में तीसरे स्थान पर बना हुआ है.


14 राउंड में होगी बागेश्वर उपचुनाव की गिनती 


बागेश्वर विधानसभा उपचुनाव की मतगणना 14 टेबलों पर हो रही है. उपचुनाव की मतगणना 14 राउंड में होगी. बागेश्वर उपचुनाव की मतगणना निर्वाचन प्रेक्षक राजेश कुमार की उपस्थिति में हो रही है. फिलहाल इस दौरान कांग्रेस और बीजेपी प्रत्याशी के बीच कांटे की टक्कर देखी जा रही है. बता दें कि आम आदमी पार्टी के नेता बसंत कुमार ने उपचुनाव से पहले कांग्रेस का दामन थामा था. जिसे कांग्रेस ने उपचुनाव में अपना प्रत्याशी बनाया है.


बागेश्वर में रहा है चंदन रामदास के परिवार का प्रभाव


बता दें कि उत्तराखंड कैबिनेट मंत्री चंदन रामदास के निधन के बाद बागेश्वर विधानसभा सीट खाली हो गई थी. जिसके बाद हुए उपचुनाव के दौरान बीजेपी ने चंदन रामदास की पत्नी को पार्वती दास पर विश्वास जताते हुए उन्हें अपना प्रत्याशी चुना था. जानकारी के अनुसार 2007 में हुए विधानसभा चुनाव के बाद से ही इस सीट पर चंदन रामदास जीतते रहे हैं. यहीं कारण है कि इस सीट पर चंदन रामदास के परिवार का प्रभाव देखते हुए बीजेपी ने उनकी पत्नी को मैदान में उतारा.


इसे भी पढ़ें:
Uttarakhand Assembly: उत्तराखंड में अब फोन पर भी अधिकारी कहेंगे 'माननीय विधायक जी', जानें- क्यों लिया गया ये फैसला?