Bageshwar Bypoll Result 2023 Highlights: बागेश्वर उपचुनाव में बीजेपी ने दर्ज की जीत, पार्वती दास ने कांग्रेस के बसंत कुमार से 2810 वोटों से हराया
Bageshwar Bypoll Result 2023 Highlights: बीजेपी ने पार्वती दास को चुनाव मैदान में उतारा था जबकि कांग्रेस ने बसंत कुमार को टिकट दिया है. बागेश्वर उपचुनाव में कुल पांच प्रत्याशी मैदान में थे.
बागेश्वर उपचुनाव जीत पर मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने जनता का आभार जताया. इसके साथ ही उन्होंने कहा कि स्वर्गीय चंदन दास के सपनों को पूरा करने का कार्य बीजेपी सरकार करेगी.
सीएम पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि ''धन्यवाद बागेश्वर! बाबा बागनाथ की पवित्र भूमि बागेश्वर की देवतुल्य जनता को भारतीय जनता पार्टी पर पुनः विश्वास जताने पर हृदयतल से आभार. यह विजय मातृशक्ति, युवाशक्ति और वरिष्ठजनों के भाजपा सरकार पर अटूट विश्वास का प्रमाण है. इस उपचुनाव में बागेश्वर विधानसभा की सम्मानित जनता ने आदरणीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में केन्द्र एवं प्रदेश सरकार द्वारा संचालित जनहितैषी योजनाओं पर मुहर लगाई है. राष्ट्रवाद, लोककल्याण एवं सुशासन को समर्पित यह ऐतिहासिक जीत बागेश्वर के चहुमुंखी विकास का नया अध्याय लिखेगी. बागेश्वर विधानसभा से नवनिर्वाचित भाजपा विधायक श्रीमती पार्वती दास जी को उनके उज्ज्वल कार्यकाल हेतु हार्दिक शुभकामनाएं.''
उत्तराखंड के बागेश्वर विधानसभा उपचुनाव पर CM पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि राज्य सरकार की नीतियों और पीएम मोदी के विज़न पर मुहर लगाने के लिए मैं बागेश्वर की जनता का आभार व्यक्त करता हूं. यह जीत चंदन राम दास को श्रद्धांजलि है. हम उनके रुके हुए कार्यों, उनके द्वारा लाए हुए प्रस्तावों, सपनों को पूरा करेंगे.
बागेश्वर उपचुनाव में भाजपा को जीत मिली है. जीत के बाद देहरादून भाजपा कार्यालय में खुशी की लहर है. 2321 वोटों से भाजपा प्रत्याशी पार्वती दास ने जीत दर्ज की. वहीं दूसरे नंबर पर कांग्रेस प्रत्याशी बसंत कुमार रहे.
बागेश्वर उपचुनाव में बीजेपी उम्मीदवार पार्वती दास जीत के करीब पहुंच गई हैं. 13वें राउंड की गिनती के बाद उन्होंने 2726 वोटों की बढ़त बना ली है. अब महज एक राउंड की गिनती बची है. ऐसे में कांग्रेस के बसंत कुमार की वापसी की उम्मीद काफी कम रह गई है.
पार्वती दास BJP- 29108
बसंत कुमार CONG- 26751
अर्जुन देव UKD- 716
भगवती प्रसाद SP- 580
भागवत कोहली UPP- 248
NOTA- 1125
भाजपा अपने निकटतम प्रतिद्वंदी कांग्रेस से 2357 मत से आगे निकली.
बागेश्वर उपचुनाव में 11वें राउंड का भी रुझान सामने आ गया है. बीजेपी प्रत्याशी पार्वती दास 2259 वोटों से आगे चल रही हैं. कांग्रेस के बसंत कुमार 24864 वोटों से दूसरे नंबर पर हैं. बीजेपी उम्मीदवार को अबतक 27123 वोट मिले हैं.
दो दशकों से बागेश्वर विधानसभा सीट पर बीजेपी जीत दर्ज करती आई है. कैबिनेट मंत्री चंदन राम दास की मृत्यु के बाद बागेश्वर सीट खाली हो गई थी जिसके बाद इस पर उपचुनाव हुआ. 10 राउंड के बाद बीजेपी ने यहां 2041 वोट की बढ़त बना ली है.
पार्वती दास BJP- 23420
बसंत कुमार CONG- 21159
अर्जुन देव UKD- 587
भगवती प्रसाद SP- 447
भागवत कोहली UPP- 191
NOTA- 903
भाजपा अपने निकटतम प्रतिद्वंदी कांग्रेस से 2261 मत से आगे निकली.
बागेश्वर उपचुनाव के आठवें चरण के बाद 2177 वोट से बीजेपी आगे चल रही है. 20850 वोट के साथ पार्वती दास पहले नंबर पर बनी हुई हैं. कांग्रेस के बसंत कुमार को अबतक 18673 वोट मिले हैं.
पार्वती दास BJP- 18299
बसंत कुमार CONG- 16757
अर्जुन देव UKD- 457
भगवती प्रसाद SP- 354
भागवत कोहली UPP- 148
NOTA- 713
भाजपा अपने निकटतम प्रतिद्वंदी कांग्रेस से 1542 मत से आगे निकली
भाजपा 1700 मतों से आगे
पार्वती दास BJP- 15253
बसंत कुमार CONG- 13553
अर्जुन देव UKD- 358
भगवत प्रसाद SP- 291
भागवत कोहली UPP- 126
NOTA- 585
उत्तराखंड में बागेश्वर विधानसभा सीट पर हुए उपचुनाव के लिए मतगणना में 6 चरणों की गिनती पूरी हो गई है. अबतक के नतीजों के मुताबिक बीजेपी की पार्वती दास 1700 वोट से आगे चल रही हैं. उन्हें 15253 मत मिले हैं. वहीं 13553 वोट के साथ कांग्रेस के बसंत कुमार दूसरे नंबर पर बने हुए हैं.
उत्तराखंड की बागेश्वर विधानसभा सीट पर शुरुआत में पिछड़ने के बाद बीजेपी ने वापसी कर ली है. बीजेपी की पार्वती दास ने पांचवें राउंड में 1091 वोट की बढ़त बना ली है. भाजपा प्रत्याशी को अबतक 12436 वोट मिले हैं. कांग्रेस के बसंत कुमार को अब तक के आंकड़ों के मुताबिक 11345 मत हासिल हुए हैं.
भाजपा 476 मतों से आगे
पार्वती दास BJP- 10099
बसंत कुमार CONG- 9623
अर्जुन देव UKD- 256
भगवत प्रसाद SP- 197
भागवत कोहली UPP- 87
NOTA- 400
भाजपा प्रत्याशी पार्वती दास एक वोट से आगे
पार्वती दास BJP- 6774
बसंत कुमार CONG- 6773
अर्जुन देव UKD- 172
भगवत प्रसाद SP- 130
भागवत कोहली UPP- 57
NOTA- 241
उत्तराखंड की बागेश्वर विधानसभा सीट पर तीसरे राउंड की मतगणना के नतीजे आ गए हैं. बीजेपी ने यहां बड़ा उलटफेर कर दिया है. 6774 वोट के साथ बीजेपी की पार्वती दास एक वोट से आगे चल रही हैं. वहीं कांग्रेस के बसंत कुमार को 6773 वोट मिले हैं.
बागेश्वर उपचुनाव अपडेट
पार्वती दास BJP- 4359
बसंत कुमार Congress- 4554
अर्जुन देव UKD- 106
भगवत प्रसाद SP- 72
भागवत कोहली UPP- 28
NOTA- 155
कांग्रेस के बसंत कुमार को मिली 195 वोट की बढ़त
बागेश्वर की जिला मजिस्ट्रेट अनुराधा पाल ने बताया कि मतगणना बागेश्वर डिग्री कॉलेज में की जा रही है. वहां 14 मेजें लगाई गई हैं और 130 मतदानकर्मी वोटों की गिनती कर रहे हैं. उपचुनाव में कुल पांच प्रत्याशी अपनी किस्मत आजमा रहे हैं लेकिन मुख्य मुकाबला सत्ताधारी दल भाजपा और विपक्षी पार्टी कांग्रेस के बीच है.
बागेश्वर उपचुनाव अपडेट
पार्वती दास BJP- 2191
बसंत कुमार Congress- 2945
अर्जुन देव UKD- 52
भगवत प्रसाद SP- 27
भागवत कोहली UPP- 10
उत्तराखंड की बागेश्वर सीट पर हुए उपचुनाव के नतीजों का पहला रुझान सामने आ गया है. इस सीट पर कांग्रेस के बसंत कुमार ने बढ़त बना ली है. बीजेपी की पार्वती दास अभी पीछे चल रही हैं. बसंत कुमार को अबतक 2945 वोट मिले हैं. बीजेपी उम्मीदवार को 2191 मत प्राप्त हुए हैं.
उत्तराखंड के बागेश्वर, उत्तर प्रदेश के घोसी, केरल के पुथुपल्ली, पश्चिम बंगाल के धूपगुड़ी, झारखंड के डुमरी और त्रिपुरा के बॉक्सनगर और धनपुर की विधानसभा सीटों के लिए मतगणना जारी है.
उत्तराखंड के बागेश्वर में 55.44 फीसदी वोट डाले गये थे. कड़ी सुरक्षा के बीच बागेश्वर विधानसभा उपचुनाव की मतगणना चल रही है. कांग्रेस और बीजेपी समेत सभी चुनाव लड़ रहे दलों के उम्मीदवार और एजेंट वहां मौजूद हैं.
बागेश्वर विधानसभा उपचुनाव को लेकर मतगणना 8 बजे से शुरू हो गई है. जिला निर्वाचन अधिकारी और सामान्य प्रेक्षक मतगणना स्थल पहुंचे हैं. सुरक्षा व्यवस्था चाक चौबंद है. सभी कर्मचारियों को उनकी टेबल अलॉट की गई. 14 टेबलों में मतगणना होगी.
भारतीय निर्वाचन आयोग ने भाकपा (माले) की उत्तराखंड इकाई द्वारा बागेश्वर की जिलाधिकारी अनुराधा पाल के विरूद्ध लगाए गए आरोपों की जांच के आदेश दिए हैं. पार्टी ने चुनाव आयोग को दी गई शिकायत में जिलाधिकारी पर एक सितंबर को बागेश्वर में संवाददाता सम्मेलन आयोजित करने पर शर्तें थोपने का आरोप लगाया था.
जिले में मतदान के लिए 172 मतदान केंद्र बनाए गए थे. साथ ही 15 पोलिंग स्टेशन संवेदनशील थे. विधानसभा क्षेत्र को तीन जोन और 28 सेक्टर में बांटा गया और 15 माइक्रो आब्जर्वर की तैनाती की गई थी.
बागेश्वर में बीजेपी ने दिवंगत कैबिनेट मंत्री चंदन रामदास की पत्नी पार्वती दास को प्रत्याशी बनाया है तो कांग्रेस ने बसंत कुमार को टिकट देकर मैदान में उतारा है
बैकग्राउंड
Bageshwar Bypoll Result 2023 Highlights: उत्तराखंड में बागेश्वर विधानसभा सीट पर हुए उपचुनाव के नतीजे घोषित हो गए हैं, इस उपचुनाव में बीजेपी उम्मीदवार पार्वती दास ने कांग्रेस के बसंत कुमार को 2810 वोटों से हराया है. बागेश्वर सीट पर मंगलवार को करीब 55.42 प्रतिशत मतदान हुआ था. मतदान शांतिपूर्ण रहा और कहीं कोई अप्रिय घटना सामने नहीं आयी. पुष्कर सिंह धामी मंत्रिमंडल में परिवहन मंत्री की जिम्मेदारी निभा रहे बीजेपी विधायक चंदन राम दास के इस साल अप्रैल में बीमारी के कारण निधन हो जाने के कारण इस रिक्त सीट पर उपचुनाव कराया गया.
उपचुनाव में कुल पांच प्रत्याशी अपनी किस्मत आजमा रहे हैं लेकिन मुख्य मुकाबला एक बार फिर प्रदेश में चिर परिचित प्रतिद्वंदी सत्ताधारी बीजेपी और विपक्षी कांग्रेस के बीच ही देखा जा रहा है. चंदन राम दास 2007 में इस सीट से जीतकर पहली बार विधायक बने थे और उसके बाद से लगातार चार चुनावों में जीत का सेहरा उनके सिर ही बंधा.
दिवंगत विधायक के प्रति सहानुभूति को अपने पक्ष में भुनाने के लिए बीजेपी ने उनकी पत्नी पार्वती दास को चुनाव मैदान में उतारा है जबकि कांग्रेस ने उनके विरूद्ध बसंत कुमार को टिकट दिया है. कुमार ने 2022 में पिछला विधानसभा चुनाव आम आदमी पार्टी के टिकट पर लड़ा था और उपचुनाव से ऐन पहले आप का साथ छोड़कर कांग्रेस का दामन थामा है. बीजेपी और कांग्रेस के अलावा, समाजवादी पार्टी, उत्तराखंड क्रांति दल और उत्तराखंड परिवर्तन पार्टी ने भी अपने प्रत्याशी चुनाव मैदान में उतारे हैं.
उपचुनाव के नतीजों का सरकार पर कोई असर नहीं होगा
राज्य में बीजेपी दो-तिहाई बहुमत के साथ काबिज है इसलिए इस उपचुनाव के नतीजों का सरकार पर कोई असर नहीं होगा, लेकिन राजनीतिक प्रेक्षकों का मानना है कि 2024 लोकसभा चुनाव से पहले धामी सरकार द्वारा समान नागरिक संहिता पर विशेषज्ञ समिति का गठन, जबरन धर्मांतरण, नकल विरोधी और अतिक्रमण के विरूद्व कठोर कानून जैसे निर्णयों पर यह जनता की राय साबित होगा.
70 सदस्यीय राज्य विधानसभा में फिलहाल सत्ताधारी बीजेपी के 46, कांग्रेस के 19 और बहुजन समाज पार्टी के दो विधायक हैं. दो अन्य विधायक निर्दलीय है. एक सीट रिक्त है जिस पर उपचुनाव हुआ.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -