Bageshwar Bypoll Result 2023: उत्तराखंड की बागेश्वर विधानसभा सीट पर हुए उपचुनाव का पहला रुझान सामने आ गया है, शुरुआती रुझान में कांग्रेस ने बाजी मार ली है, बागेश्वर से कांग्रेस पार्टी के प्रत्याशी बसंत कुमार आगे चल रहे हैं. पहले राउंड की काउंटिंग में उन्हें 2945 वोट मिले हैं जबकि दूसरे नंबर पर बीजेपी प्रत्याशी पार्वती दास है. उन्हें अब तक 2191 वोट मिले हैं. बसंत कुमार ने पहले राउंड में 754 वोटों की बढ़ बना ली है. तीसरे नबंर पर यूकेडी के अर्जुन देव हैं हालांकि वो इन दिों से काफी पीछे हैं. उन्हे पहले राउंड में सिर्फ 52 वोट मिले.


बागेश्वर उपचुनाव के लिए सुबह आठ बजे से ही काउंटिंग की जा रही है. सबसे पहले बैलट पोस्ट गिने गए, जिसके बाद मटपेटियां खोली गईं. काउंटिंग के लिए मतगणना केंद्र पर कड़ी सुरक्षा व्यवस्था की गई है. चुनाव आयोग के साथ जिला व पुलिस प्रशासन ने तैयारियां की है. 


लोकसभा चुनाव 2024 से पहले हो रहा यह उपचुनाव बीजेपी और कांग्रेस के काफी अहम माना जा रहा है. जो भविष्य में होने वाले आम चुनाव के लिए उत्तराखंड में बीजेपी और कांग्रेस के लिए तैयारियों की कसौटी तय करेगा. फिलहाल इस उपचुनाव में कांग्रेस और बीजेपी के अलावा समाजवादी पार्टी के उम्मीदवार के साथ ही दो क्षेत्रीय दलों के नेता शामिल हैं. वहीं इस उपचुनाव में बीजेपी और कांग्रेस के बीच कड़ी टक्कर देखी जा रही है.


बीडी पांडे कैंपस परिसर में मतगणना जारी


बागेश्वर उपचुनाव के लिए 5 सितंबर को वोटिंग हुई थी, बागेश्वर सीट पर 55.42 प्रतिशत मतदान हुआ था. वहीं मतगणना के लिए निर्वाचन आयोग की ओर से बनाए गए मतगणना केंद्र बीडी पांडे कैंपस परिसर में 14 टेबलों पर मतगणना हो रही है. मतगणना को लेकर जिला प्रशासन और निर्वाचन आयोग ने कड़ी सुरक्षा के इंतजाम किए हैं. पहले रुझान में कांग्रेस प्रत्याशी से आगे चलने पर बीजेपी कार्यकर्ताओं में भारी उत्साह नजर आ रहा है. 


बता दें कि पुष्कर सिंह धामी मंत्रिमंडल में परिवहन मंत्री के पद पर तैनात बीजेपी विधायक चंदन राम दास का इस साल अप्रैल में बीमारी के कारण निधन हो गया था. जिसके बाद यह सीट खाली हो गई थी. ऐसे में बागेश्वर विधानसभा सीट पर हुए चुनाव के दौरान बीजेपी ने दिवंगत कैबिनेट मंत्री चंदन रामदास की पत्नी पार्वती दास को अपना प्रत्याशी बनाया है. वहीं कांग्रेस ने बसंत कुमार को टिकट देकर मैदान में उतारा है.