Agra News: आगरा के मौलवियों ने बागेश्वर धाम के धीरेंद्र शास्त्री (Dhirendra Shastri) के सभी कार्यक्रमों से मुस्लिमों को दूर रहने के लिए कहा है. गौरतलब है कि मध्य प्रदेश के छतरपुर जिले के गाडा गांव में स्थित बागेश्वर धाम मंदिर के मुख्य पुजारी शास्त्री हाल में विवादों में रहे हैं. अपने प्रवचनों में धीरेंद्र शास्त्री लोगों की परेशानियों को दूर करने का दावा करते हैं. उन्हें सुनने के लिए भारी भीड़ एकत्रित होती रही है.


आगरा मस्जिद के प्रबंधक मोहम्मद शरीफ काला ने आरोप लगाते हुए कहा कि धीरेंद्र शास्त्री देश को तोड़ने की बात कर रहे हैं, इसलिए मुस्लिमों को उनके कार्यक्रमों से दूर रहने के लिए कहा गया है. शरीफ ने कहा कि शास्त्री सनातन धर्म को सर्वोच्च होने की घोषणा करते हुए भारत को हिंदू राष्ट्र बनाने और मुस्लिमों को नीचा दिखाने की बात कर रहे हैं. भारतीय मुस्लिम विकास परिषद ने मौलवियों का समर्थन करते हुए विवादस्पद बयानों के लिए धीरेंद्र शास्त्री के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है.


UP Politics: सपा नेताओं के विरोध का असर! बेलगाम बयानबाजी पर भड़के शिवपाल यादव, इन्हें दी चेतावनी


मौलाना बरेलवी का चौंकाने वाला दावा
इससे पहले दरगाह आला हजरत से जुड़े संगठन ऑल इंडिया मुस्लिम जमात के राष्ट्रीय अध्यक्ष मौलाना शहाबुद्दीन रजवी बरेलवी ने कहा कि बागेश्वर धाम छतरपुर के धीरेंद्र शास्त्री भारत के मुसलमानों को पासपोर्ट बनवाने और देश छोड़कर पाकिस्तान चले जाने की धमकी दे रहे हैं. रजवी ने कहा कि इससे पहले भी टोपी वालों को सनातनी बनाने की बात कह चुके हैं. रजवी पहले भी मुसलमानों को सुधर जाने की भी सलाह दे चुके हैं. उन्होंने कहा कि बाबा अपनी इन बातों से देश को कमजोर कर रहे हैं और मुसलमानों को पाकिस्तान जाने की धमकी देकर देश को तोड़ने की योजना बना रहे हैं. अखंड भारत एक बार 1947 में टूट चुका है तो क्या फिर बाबा धीरेंद्र शास्त्री भारत को दुबारा तोड़ने के कगार पर ले जाना चाहते हैं?