Prayagraj News: संगम नगरी प्रयागराज में बागेश्वर धाम (Bageshwar Dham) के महंत धीरेंद्र शास्त्री (Dhirendra Shastri) को धमकी दिए जाने और उनके खिलाफ अभद्र टिप्पणी किए जाने का मामला सामने आया है. सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे वीडियो के आधार पर प्रयागराज पुलिस ने इस मामले में एफआईआर दर्ज कर कानूनी कार्रवाई शुरू कर दी है. हालांकि अभी आरोपी की गिरफ्तारी नहीं की गई है. आरोपी युवक ने धीरेंद्र शास्त्री के खिलाफ आपत्तिजनक टिप्पणी करते हुए उन्हें धमकी दी थी. युवक ने अपने बयान का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल भी किया था.
आरोपी युवक अजय मोहन कुशवाहा के खिलाफ एफआईआर प्रयागराज के कौंधियारा थाने में दर्ज की गई है. विश्व हिंदू परिषद के प्रांत सुरक्षा प्रमुख विपिन कुमार गुप्ता की तहरीर के आधार पर पुलिस ने आरोपी अजय मोहन कुशवाहा के खिलाफ आईपीसी की धारा 153A- 295-A और 504 के तहत केस दर्ज किया गया है.
दरअसल, धीरेंद्र शास्त्री को दो फरवरी को प्रयागराज आना था. दावा किया जा रहा है कि इससे एक दिन पहले प्रयागराज से सटे हुए मध्य प्रदेश के बॉर्डर के पास कौंधियारा इलाके के रहने वाले अजय मोहन कुशवाहा ने उनके आगमन को लेकर एक धमकी भरा बयान मोबाइल पर रिकॉर्ड किया. इसमें आरोपी अजय ने धीरेंद्र शास्त्री को प्रयागराज पहुंचने पर पीटने की धमकी दी और कहा कि वह विज्ञान के दौर में अंधविश्वास फैलाने का काम कर रहे हैं. आरोपी अजय ने अपने बयान का यह वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल भी कर दिया.
आरोपी अजय को अभी गिरफ्तार नहीं किया गया
वायरल वीडियो के आधार पर विश्व हिंदू परिषद के नेता विपिन कुमार गुप्ता ने कौंधियारा थाने में लिखित शिकायत की इस शिकायत के आधार पर ही आरोपी अजय के खिलाफ केस दर्ज कर लिया गया है. आरोप है कि अजय मोहन कुशवाहा ने धीरेंद्र शास्त्री के साथ ही दूसरे संत महात्माओं के खिलाफ भी विवादित टिप्पणी की थी.
पुलिस ने आरोपी अजय को अभी गिरफ्तार नहीं किया है. प्रयागराज के कमिश्नरेट के यमुनानगर ज़ोन के डीसीपी दीपक भूकर का कहना है कि इस मामले में जांच के बाद ही आगे की कार्रवाई की जाएगी. दूसरी तरफ आरोपी के खिलाफ केस दर्ज कराने वाले वीएचपी नेता विपिन गुप्ता ने इस मामले में आरोपी की गिरफ्तारी कर कड़ी कार्रवाई किए जाने की मांग की है. हालांकि आरोपी अजय कुशवाहा के परिवार ने भी उसकी बातों का समर्थन किया है और कहा है कि संविधान के खिलाफ की गई बातों का विरोध कतई गलत नहीं होता.