आगरा में पंडित धीरेंद्र शास्त्री के सुरक्षाकर्मियों से विवाद, खाना पैक कराने पर भिड़े 3 युवक
Bageshwar Dham: खबर के मुताबिक शनिवार रात को जब बागेश्वर धाम पंडित धीरेंद्र शास्त्री का काफिला वृंदावन से लौट रहा था तो उनके सुरक्षाकर्मी ढाबे पर खाना लेने के लिए उतरे, जहां उनका विवाद हो गया.
Bageshwar Dham Dhirendra Shastri: वृंदावन दर्शन के लिए आए बागेश्वर धाम के पंडित धीरेंद्र शास्त्री के सुरक्षाकर्मियों के साथ तीन युवकों के बीच कथित रूप से विवाद हो गया. ये घटना उस वक्त हुई जब पंडित धीरेंद्र शास्त्री अपने काफिले के रात को आगरा होते हुए निकल रहे थे. तभी न्यू दक्षिणी बाईपास पर स्थित ढाबे पर उनका काफिला रूका. जिसके बाद उनके सुरक्षाकर्मियों का विवाद हो गया. हालांकि इस मामले में शिकायत दर्ज नहीं कराई गई है. वहीं ढाबा संचालक ने भी विवाद की बात से इनकार किया है.
खबरों के मुताबिक पंडित धीरेंद्र शास्त्री आगरा के रास्ते से होते हुए लौट रहे थे, इसी दौरान उनका काफिला खाना पैक कराने के लिए एक ढाबे पर रुका. जहां ढाबे पर तीन युवक कार में मौजूद थे ये तीनों कथित रुप से नशे में थे. उन्होंने ढाबा संचालक और बाबा के सुरक्षाकर्मियों के साथ किसी बात को लेकर बहस शुरू कर दी. लेकिन, जब उनके ये पता लगा कि वो पंडित धीरेंद्र शास्त्री के सुरक्षाकर्मी है तो तीनों युवक वहां से
भाग गए.
सीसीटीवी में दिखाई दिए धीरेंद्र शास्त्री
इसके बाद बागेश्वर धाम धीरेंद्र शास्त्री का काफिला आगे की ओर बढ़ गया. यहां से उनका काफिला एक पेट्रोल पंप पर रुका. जहां धीरेंद्र शास्त्री भी अपनी गाड़ी से नीचे उतरे. इस पेट्रोल पंप का सीसीटीवी फुटेज भी सामने आया है, जिसमें धीरेंद्र शास्त्री अपने हाथ धोते हुए नजर आ रहे हैं. बताया जा रहा है कि वो इस पेट्रोल पंप पर काफी देर तक रुके. सुबह क़रीब 3.30 बजे उनका काफिला यहां से आगे की ओर बढ़ गया.
ये घटना शनिवार और रविवार दरमियानी रात की बताई जा रही है. इस मामले में पंडित धीरेंद्र शास्त्री या ढाबा संचालक की ओर से कोई शिकायत नहीं दर्ज कराई गई है. वहीं ढाबा संचालक ने भी किसी के साथ कोई विवाद होने की घटना से इनकार किया है. पुलिस के मुताबिक उनके पास इस तरह की कोई शिकायत नहीं आई है. हालांकि पुलिस ने इस सिलसिले में ढाबे और पेट्रोल पंप दोनों जगहों से सीसीटीवी फुटेज की जांच की है. इस वीडियो में भी किसी विवाद की पुष्टि नहीं हुई है. ढाबा संचालक और पेट्रोल पंप के कर्मचारी भी किसी विवाद से इनकार कर रहे हैं.