Bageshwar Dham: रावण को स्वामी प्रसाद मौर्य की जाति का बताकर फंसे धीरेंद्र शास्त्री, FIR दर्ज कराएगा लंकेश भक्त मंडल
Dhirendra Krishna Shastri News: मथुरा में धीरेंद्र शास्त्री के बयान के बाद हुई लंकेश भक्त मंडल की बैठक में कहा गया कि धर्म के नाम पर महान प्रकांड विद्वान रावण को अपमानित नहीं किया जा सकता है.
UP News: उत्तर प्रदेश के मथुरा (Mathura) में बागेश्वर धाम (Bageshwar Dham) के पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री (Dhirendra Krishna Shastri) के खिलाफ लंकेश भक्त मंडल (Lankesh Bhakt Mandal) मानहानि का केस करेगा. बुधवार को धीरेंद्र शास्त्री का ओर से वृंदावन में रावण (Ravana) की जाति को लेकर टिप्पणी की गई थी. इसको लेकर लंकेश भक्त मंडल की आपातकालीन बैठक गोविंद नगर स्थित सारस्वत धर्मशाला में हुई. बैठक में कहा गया कि कुछ दिनों से चर्चा में आए धीरेंद्र शास्त्री अपना मानसिक संतुलन खो बैठे हैं. उन्होंने प्रकांड विद्वान रावण को समाजवादी पार्टी (SP) के नेता स्वामी प्रसाद मौर्य (Swami Prasad Maurya) की जाति का बता दिया है.
लंकेश भक्त मंडल की बैठक में कहा गया कि धर्म के नाम पर महान प्रकांड विद्वान रावण को अपमानित नहीं किया जा सकता है. बैठक में इस मामले को लेकर मानहानि का वाद दाखिल करने का फैसला लिया गया. लंकेश भक्त मंडल के संयोजक ओमवीर सारस्वत ने कहा कि धीरेंद्र शास्त्री अपना मानसिक संतुलन खो बैठे हैं. उन्होंने प्रकांड विद्वान रावण को सपा नेता स्वामी प्रसाद मौर्य की जाति का बता दिया है. भगवान राम ने रावण की विद्वता को मानते हुए लंका पर विजय प्राप्ति के लिए रावण से भगवान भोलेनाथ की पूजा कराई तभी से वह स्थान रामेश्वरम के नाम से जाना जाता है.
'भगवान राम का भी किया अपमान'
ओमवीर सारस्वत ने आगे कहा कि लंका पर विजय के वाद रावण से भगवान राम ने लक्ष्मण को राजनीत की शिक्षा दिलाई. धीरेंद्र शास्त्री ने रावण के यजमान रहे भगवान राम का भी अपमान किया है. उन्होंने कहा कि धीरेंद्र शास्त्री धर्म के व्यवसाई है. दस से पंद्रह लाख रुपये लेकर प्रवचन करते हैं. ऐसे व्यक्ति कभी भगवान के भक्त और संत नहीं हो सकते हैं. बता दें कि धीरेंद्र शास्त्री अपने बयानों की वजह से भी चर्चा में रहते हैं.